Saurabh Pandey | December 3, 2025 | 03:55 PM IST | 1 min read
बिहार राज्य स्थित निजी आयुष कॉलेजों की BAMS / BHMS / BUMS पाठ्यक्रमों में नामांकन के लिए अभ्यर्थियों के चयन के लिए राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा दिए गए दिशानिर्देश के अनुसार काउंसलिंग की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।

नई दिल्ली : बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगी परीक्षा बोर्ड (बीसीईसीईबी) ने बिहार के सरकारी/निजी आयुष महाविद्यालयों में बीएएमएस/बीएचएमएस/बीयूएमएस प्रवेश के लिए आयुष यूजी स्ट्रे राउंड का संशोधित शेड्यूल जारी कर दिया है।
बीसीईसीईबी की तरफ से जारी नोटिस में कहा गया है कि सभी अभ्यर्थियों, संस्थानों को सूचित किया जाता है कि आयुष यूजी स्ट्रे वैकेंसी राउंड काउंसलिंग के लिए सीट आवंटन रिजल्ट 29 नवंबर 2025 को जारी किए जाने की सूचना दी गयी थी, लेकिन अपरिहार्य कारणवश इसे स्थगित कर दिया गया था। बिहार आयुष यूजी काउंसलिंग स्ट्रे राउंड सीट आवंटन रिजल्ट आज यानी 3 दिसंबर 2025 को जारी कर दिया गया है।
काउंसलिंग कार्यक्रम | पूर्व निर्धारित तिथि | संशोधित शेड्यूल |
|---|---|---|
स्ट्रे वेकेंसी राउंड सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी करने की तिथि | 29 नवंबर 2025 | 3 दिसंबर 2025 |
संशोधित अलॉटमेंट ऑर्डर डाउनलोड करने की तिथि | 29 नवंबर 2025 से 1 दिसंबर 2025 | 3 दिसंबर से 6 दिसंबर 2025 |
दस्तावेज सत्यापन एवं प्रवेश की तिथि | 30 नवंबर 2025 से 1 दिसंबर 2025 | 5 दिसंबर से 6 दिसंबर 2025 |
संस्थान / कॉलेज का प्रकार | अनारक्षित/ईडब्ल्यूएस (DQ सहित) श्रेणी | बीसी/ईबीसी/एससी/एसटी (DQ सहित) श्रेणी |
|---|---|---|
सरकारी आयुष कॉलेज | 10,000 रुपये | 10,000 रुपये |
निजी आयुष कॉलेज | 50,000 रुपये | 50,000 रुपये |
सरकारी और निजी दोनों आयुष कॉलेज | 50,000 रुपये | 50,000 रुपये |