Abhay Pratap Singh | December 2, 2025 | 11:47 AM IST | 2 mins read
यूपी आयुष यूजी काउंसलिंग 2025 के तहत प्रथम, द्वितीय, तृतीय राउंड, स्ट्रे वैकेंसी राउंड-1 एवं राउंड-2 के माध्यम से सीट आवंटित अभ्यर्थी स्ट्रे वैकेंसी राउंड 3 की काउंसिलिंग के लिए आवेदन नहीं कर सकते हैं।

नई दिल्ली: आयुष विभाग, उत्तर प्रदेश ने बीएएमएस, बीयूएमएस और बीएचएमएस यूजी पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए यूपी आयुष काउंसलिंग 2025 स्ट्रे वैकेंसी राउंड 3 शेड्यूल जारी कर दिया है। नवीनतम अपडेट के अनुसार, पात्र उम्मीदवार यूपी आयुष स्ट्रे वैकेंसी राउंड 3 काउंसलिंग 2025 के लिए आधिकारिक वेबसाइट upayushcounseling.upsdc.gov.in पर जाकर 4 दिसंबर तक पंजीकरण कर सकते हैं।
स्ट्रे वैकेंसी राउंड 3 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन फीस के रूप में 2,000 रुपये और सुरक्षा शुल्क जमा करना होगा। प्रथम, द्वितीय, तृतीय राउंड, स्ट्रे वैकेंसी राउंड-1 एवं स्ट्रे वैकेंसी राउंड-2 की काउंसिलिंग के माध्यम से सीट आवंटन प्राप्त अभ्यर्थी स्ट्रे वैकेंसी राउंड 3 की काउंसिलिंग के लिए आवेदन नहीं कर सकते हैं।
राजकीय एवं निजी क्षेत्र के आयुष कॉलेजों के लिए स्ट्रे वैकेंसी राउंड 3 की काउंसिलिंग के तहत प्रोविजनल आवंटित सीट पर अभ्यर्थी को प्रवेश लेना अनिवार्य होगा। ऐसे अभ्यर्थियों को अनिवार्य रूप से दस्तावेजों के सत्यापन के लिए नोडल सेंटर पर उपस्थित होना होगा। ऐसा नहीं करने पर सिक्योरिटी फीस जब्त कर ली जाएगी।
नोटिस में कहा गया कि, राउंड-1, 2 व 3 में जिन अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया था, परंतु उन्हें कोई सीट आवंटित नहीं हुई हो, ऐसे अभ्यर्थियों को स्ट्रे वैकेंसी राउंड 3 में पुनः पंजीकरण के लिए 1,000 रुपये देना होगा। स्ट्रे वैकेंसी राउंड 1 एवं 2 में जिन अभ्यर्थियों ने 1,000 रुपये पंजीकरण शुल्क जमा करते हुए रजिस्ट्रेशन किया था, उन्हें स्ट्रे वैकेंसी राउंड 3 में पुनः पंजीकरण कराने की आवश्यकता नहीं है।
नीचे सारणी में कैंडिडेट यूपी आयुष यूजी काउंसलिंग 2025 के लिए एसवी राउंड 3 शेड्यूल जांच सकते हैं:
| कार्यक्रम | तिथियां |
|---|---|
| ऑनलाईन पंजीकरण एवं दस्तावेज अपलोड करने की तिथि | 2 दिसंबर को दोपहर 1 बजे से 4 दिसंबर को दोपहर 1 बजे तक |
| धरोहर धनराशि जमा करने की तिथि | 2 दिसंबर को दोपहर 1 बजे से 4 दिसंबर को दोपहर 4 बजे तक |
| ऑनलाइन दस्तावेजों का सत्यापन | 3 दिसंबर से 4 दिसंबर को दोपहर 3 बजे तक |
| पंजीकृत अभ्यर्थियों की मेरिट सूची (State Merit List) | 4 दिसंबर को शाम 6 बजे तक |
| ऑनलाइन चॉइस फिलिंग (वरीयता विकल्प) भरने एवं सीट लॉक करने की तिथि | 4 दिसंबर को मेरिट सूची जारी होने के बाद 6 दिसंबर को दोपहर 12 बजे तक |
| प्रोविजनल सीट आवंटन सूची | 6 दिसंबर को शाम 6 बजे तक |
| नोडल सेंटर पर अभ्यर्थियों के मूल दस्तावेजों का सत्यापन | 8 दिसंबर को (सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक) |
| आवंटन पत्र डाउनलोड करने एवं आवंटित संस्था में प्रवेश की अंतिम तिथि | 8 दिसंबर से 10 दिसंबर को दोपहर 1 बजे तक |