Uttarakhand NEET PG Counselling 2025: उत्तराखंड नीट पीजी राउंड 1 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी, डाउनलोड करें

Abhay Pratap Singh | December 2, 2025 | 10:37 AM IST | 2 mins read

उत्तराखंड नीट पीजी राउंड 1 काउंसलिंग 2025 के तहत राज्य के विभिन्न सरकारी और निजी मेडिकल कॉलेजों में कुल 1122 सीटें आवंटित की गई हैं।

उत्तराखंड नीट पीजी काउंसलिंग 2025 राउंड 1 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट पीडीएफ फॉर्मेट में जारी किया गया है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
उत्तराखंड नीट पीजी काउंसलिंग 2025 राउंड 1 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट पीडीएफ फॉर्मेट में जारी किया गया है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

नई दिल्ली: हेमवती नंदन बहुगुणा उत्तराखंड चिकित्सा शिक्षा विश्वविद्यालय ने उत्तराखंड नीट पीजी 2025 काउंसलिंग के लिए राउंड 1 का सीट आवंटन परिणाम घोषित कर दिया है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट hnbumu.ac.in के माध्यम से उत्तराखंड नीट पीजी काउंसलिंग 2025 राउंड 1 सीट अलॉटमेंट की जांच कर सकते हैं।

उत्तराखंड नीट पीजी राउंड 1 काउंसलिंग 2025 के तहत राज्य के विभिन्न सरकारी और निजी मेडिकल कॉलेजों में कुल 1122 सीटें आवंटित की गई हैं। उत्तराखंड नीट पीजी राउंड 1 अलॉटमेंट रिजल्ट 2025 पीडीएफ प्रारूप में जारी किया गया है, जिसमें उम्मीदवारों के नाम और आवंटित कॉलेज सहित अन्य विवरण शामिल हैं।

आधिकारिक नोटिस के अनुसार, “यदि सीट आवंटन में कोई गड़बड़ी है, तो कैंडिडेट ऑफिशियल ईमेल आईडी ukneetcounselling@gmail.com पर 2 दिसंबर, 2025 को दोपहर 1:00 बजे तक यूनिवर्सिटी को सूचित सकते हैं, जिसके बाद रिजल्ट फाइनल कर दिया जाएगा और अलॉटमेंट लेटर काउंसलिंग पोर्टल पर अपलोड कर दिया जाएगा।”

Also readJharkhand NEET PG Counselling 2025: झारखंड नीट पीजी राउंड 1 सीट अलॉटमेंट जारी, आवश्यक दस्तावेज जानें

सूचना में कहा गया कि, कॉलेज/ कोर्स/ कोटा का चुनाव उत्तराखंड स्टेट नीट पीजी MDMS 2025 मेरिट लिस्ट और कैंडिडेट्स द्वारा जमा की गई सिक्योरिटी मनी के आधार पर होगा, जो ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरते समय एनएमसी की गाइडलाइंस के अनुसार है। एडमिशन के समय जरूरी डॉक्यूमेंट्स नहीं दिखाने पर एडमिशन कैंसल हो जाएगा।

अधिसूचना में कहा गया, सेवारत PMHS कैंडिडेट के एनओसी/वेटेज के संबंध में सक्षम अधिकारी से जारी ओरिजिनल सर्टिफिकेट अलॉटेड कॉलेज में प्रवेश के समय दिखाना होगा। उत्तराखंड नीट पीजी सीट अलॉटमेंट लेटर 2025 डाउनलोड करने के लिए लॉगिन क्रेडेंशियल की आवश्यकता होगी।

Uttarakhand NEET PG Seat Allotment Result 2025: डाउनलोड करें

निम्नलिखित चरणों का पालन करके यूके नीट पीजी राउंड 1 सीट अलॉटमेंट 2025 डाउनलोड कर सकते हैं:

  • आधिकारिक वेबसाइट https://hnbumu.ac.in/ पर विजिट करें।
  • होमपेज पर, ‘नीट पीजी 2025 उत्तराखंड काउंसलिंग’ पर क्लिक करें।
  • अब, अनाउंसमेंट टैब के भीतर संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
  • राउंड 1 सीट अलॉटमेंट पीडीएफ नए पेज में ओपन होगी।
  • अपना नाम, रोल नंबर व अन्य विवरण जांचें और डाउनलोड करें।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications