Abhay Pratap Singh | September 23, 2025 | 03:51 PM IST | 2 mins read
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, भारत का युवा समझ चुका है कि असली लड़ाई सिर्फ नौकरियों की नहीं, बल्कि वोट चोरी के खिलाफ है।
नई दिल्ली: लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सासंद राहुल गांधी ने 23 सितंबर को कहा कि भारत में युवाओं की सबसे बड़ी समस्या बेरोजगारी है, इसका सीधा संबंध वोट चोरी से है। भाजपा पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, देश को बेरोजगारी और वोट चोरी से मुक्त कराना ही सबसे बड़ी देशभक्ति है।
राहुल गांधी ने आधिकारिक एक्स हैंडल पर लिखा, “जब कोई सरकार जनता का विश्वास जीतकर सत्ता में आती है, तो उसका पहला कर्तव्य युवाओं को रोजगार और अवसर देना होता है। लेकिन बीजेपी चुनाव ईमानदारी से नहीं जीतती, वो वोट चोरी और संस्थाओं को कैद करके सत्ता में बने रहते हैं।”
उन्होंने आगे बताया कि, “बेरोजगारी 45 साल के उच्चतम स्तर पर पहुंच चुकी है। नौकरियां घट रही हैं, भर्ती प्रक्रियाएं ध्वस्त हो गई हैं और युवाओं का भविष्य अंधेरे में धकेला जा रहा है। इसीलिए हर परीक्षा पेपर लीक और हर भर्ती भ्रष्टाचार की कहानियों से जुड़ी रहती है।”
Also readविदेश मंत्रालय ने ईरान में रोजगार के अवसर तलाश रहे भारतीयों से की ‘अत्यधिक सतर्कता’ बरतने की अपील
राहुल ने पोस्ट में लिखा, देश का युवा मेहनत करता है, सपने देखता है और अपने भविष्य के लिए संघर्ष करता है। लेकिन मोदी जी सिर्फ अपनी पीआर, सेलिब्रिटीज से अपना गुणगान करवाने और अरबपतियों के मुनाफे में व्यस्त हैं। युवाओं की उम्मीदों को तोड़ना और उन्हें हताश करना इस सरकार की पहचान बन चुकी है।
कांग्रेस सांसद ने कहा, अब हालात बदल रहे हैं। भारत का युवा समझ चुका है कि असली लड़ाई सिर्फ नौकरियों की नहीं, बल्कि वोट चोरी के खिलाफ है। उन्होंने एक्स पर किए गए पोस्ट में लिखा, जब तक चुनाव चोरी होते रहेंगे, तब तक बेरोजगारी और भ्रष्टाचार भी बढ़ते रहेंगे।
भाजपा पर तीखा हमला करते हुए राहुल गांधी कहा कि, “अब देश का युवा न नौकरी की लूट सहेगा और न ही वोट की चोरी बर्दाश्त करेगा।” बता दें कि राहुल गांधी लंबे समय से बेरोजगारी, पेपर लीक और भ्रष्टाचार जैसे मुद्दों को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर लगातार गंभीर आरोप लगाते रहे हैं।