विदेश मंत्रालय ने ईरान में रोजगार के अवसर तलाश रहे भारतीयों को “अत्यधिक सतर्कता” बरतने की दी सलाह

Press Trust of India | September 20, 2025 | 08:39 AM IST | 1 min read

मंत्रालय ने कहा कि ईरान सरकार केवल पर्यटन उद्देश्यों के लिए ही भारतीयों को वीजा-मुक्त प्रवेश की अनुमति देती है।

मंत्रालय ने भारतीय नागरिकों से ऐसे प्रस्तावों के झांसे में न आने की अपील भी की है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
मंत्रालय ने भारतीय नागरिकों से ऐसे प्रस्तावों के झांसे में न आने की अपील भी की है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

नई दिल्ली: भारत ने अपने नागरिकों को ईरान में रोजगार के अवसर तलाशने के दौरान “अत्यधिक सतर्कता” बरतने की सलाह दी है। हाल के दिनों में नौकरी के फर्जी प्रस्तावों के कई मामले सामने आने के बाद विदेश मंत्रालय ने यह निर्देश जारी किया है।

विदेश मंत्रालय ने कहा कि हाल ही में ऐसे कई मामले सामने आए हैं, जिनमें भारतीय नागरिकों को रोजगार के झूठे वादे के जरिये या फिर यह आश्वासन देकर ईरान की यात्रा करने के लिए फुसलाया गया कि उन्हें नौकरी के लिए तीसरे देशों में भेजा जाएगा।

मंत्रालय ने कहा, “ईरान पहुंचने पर इन भारतीय नागरिकों का आपराधिक गिरोहों ने अपहरण कर लिया और उनकी रिहाई के लिए उनके परिवारों से फिरौती मांगी।”

Also readBihar News: बिहार में बेरोजगार स्नातकों को हर महीने 1,000 रुपए का मिलेगा भत्ता, सीएम नीतीश ने की घोषणा

आगे कहा कि, “विशेष रूप से ध्यान दिया जाए कि ईरान सरकार केवल पर्यटन उद्देश्यों के लिए ही भारतीयों को वीजा-मुक्त प्रवेश की अनुमति देती है। कोई भी एजेंट यदि रोजगार या अन्य कारणों से वीजा-मुक्त प्रवेश का वादा करता है, तो संभव है कि उसका आपराधिक गिरोहों से गठजोड़ हो।”

मंत्रालय ने भारतीय नागरिकों से ऐसे प्रस्तावों के झांसे में न आने की अपील भी की है। मंत्रालय ने कहा, “इस संदर्भ में सभी भारतीय नागरिकों को ऐसे रोजगार प्रस्तावों को लेकर अत्यधिक सतर्क रहने की सख्त सलाह दी जाती है।”

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications