Abhay Pratap Singh | September 23, 2025 | 12:33 PM IST | 1 min read
एमपीईएसबी आबकारी कांस्टेबल 2025 आंसर की डाउनलोड करने के लिए आवेदन संख्या और जन्म तिथि जैसे क्रेडेंशियल की आवश्यकता होगी।
नई दिल्ली: मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (MPESB) की ओर से एमपी आबकारी आरक्षक भर्ती परीक्षा 2024 (Excise Constable Recruitment Test 2024) की उत्तर कुंजी जारी कर दी गई है। परीक्षा में उपस्थित हुए उम्मीदवार आधिकारिकर वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाकर एमपीईएसबी आबकारी कांस्टेबल आंसर की 2025 डाउनलोड कर सकते हैं।
एमपी आबकारी आंसर की उत्तर कुंजी 2025 पर उम्मीदवारों को 25 सितंबर तक आपत्तियां दर्ज कराने का मौका भी दिया गया है। एमपी आबकारी कांस्टेबल 2025 आंसर की डाउनलोड करनें और चुनौतियां दर्ज कराने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन संख्या, टीएसी कोड और जन्म तिथि जैसे क्रेडेंशियल की आवश्यकता होगी।
एमपीईएसबी आबकारी कांस्टेबल आंसर की पर प्राप्त आपत्तियों की समीक्षा के बाद अंतिम उत्तर कुंजी और एमपी आबकारी कांस्टेबल रिजल्ट जारी किया जाएगा। एमपी एक्साइज कांस्टेबल रिक्रूटमेंट टेस्ट 2024 9 से 21 सितंबर तक आयोजित किया गया था। इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 253 आबकारी आरक्षक के पदों को भरा जाएगा।
आबकारी विभाग, मध्यप्रदेश के अंतर्गत आबकारी आरक्षक पदों की सीधी एवं बैकलॉग भर्ती परीक्षा-2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया 15 फरवरी से 2 मार्च तक आयोजित की गई थी। उम्मीदवारों को 8 मार्च तक आवेदन फॉर्म में सुधार के लिए समय दिया गया था।
आबकारी कांस्टेबल उत्तर कुंजी 2025 के लिए डायरेक्ट लिंक https://ecrt2025questionchallenge.cbtexam.in/Home/ListofExam.aspx है। अधिक जानकारी और नवीनतम अपडेट के लिए उम्मीदवारों को एमपी ईएसबी के वेबसाइट पर विजिट करने की सलाह दी गई है।
उम्मीदवार निम्नलिखित चरणों का पालन करके एमपी आबकारी कांस्टेबल आंसर की डाउनलोड कर सकते है: