Trusted Source Image

UKSSSC Draftsman Recruitment 2024: यूकेएसएसएससी ड्राफ्ट्समैन भर्ती पंजीकरण sssc.uk.gov.in पर शुरू, आवेदन करें

Saurabh Pandey | September 28, 2024 | 03:46 PM IST | 2 mins read

यूकेएसएसएससी ड्राफ्ट्समैन सहित अन्य पदों पर भर्ती के लिए पंजीकरण करने की आखिरी तारीख 18 अक्टूबर 2024 तक है। उम्मीदवार 21 से 24 अक्टूबर तक अपने आवेदन पत्र में सुधार कर सकते हैं।

आयोग लिखित परीक्षा में उनके प्रदर्शन के आधार पर योग्य उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट करेगा। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
आयोग लिखित परीक्षा में उनके प्रदर्शन के आधार पर योग्य उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट करेगा। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

नई दिल्ली : उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूकेएसएसएससी) ने विभिन्न विभागों में ड्राफ्ट्समैन, तकनीशियन ग्रेड- II, ट्यूबवेल ऑपरेटर, प्लंबर, मेंटेनेंस असिस्टेंट, इलेक्ट्रीशियन, इंस्ट्रूमेंट रिपेयरर, ट्रेसर और बेंटकला प्रशिक्षक सहित 196 विभिन्न ग्रुप सी पदों पर भर्ती के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया आज यानी 28 सितंबर से आधिकारिक वेबसाइट sssc.uk.gov.in पर शुरू हो चुकी है।

यूकेएसएसएससी ड्राफ्ट्समैन सहित अन्य पदों पर भर्ती के लिए पंजीकरण करने की आखिरी तारीख 18 अक्टूबर 2024 तक है। उम्मीदवार 21 से 24 अक्टूबर तक अपने आवेदन पत्र में सुधार कर सकते हैं। आयोग लिखित परीक्षा में उनके प्रदर्शन के आधार पर योग्य उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट करेगा।

UKSSSC Draftsman Recruitment 2024: आयुसीमा

ड्राफ्ट्समैन, मेंटेनेंस असिस्टेंट, इंस्ट्रूमेंट रिपेयरर, इलेक्ट्रीशियन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 21 से 42 वर्ष होनी चाहिए। तकनीशियन ग्रेड- II (ईई / ईसीई / एमई), ट्यूबवेल ऑपरेटर, ट्रेसर, बेंटकला प्रशिक्षक पदों के लिए उम्मीदवारों की आयु 18 से 42 वर्ष होनी चाहिए।

UKSSSC Draftsman Recruitment 2024: रिक्तियों का विवरण

यूकेएसएसएससी ड्राफ्ट्समैन, तकनीशियन ग्रेड- II सहित 196 पदों पर भर्ती की जानी है। रिक्तियों का विवरण नीचे देख सकते हैं।

  • ड्राफ्ट्समैन - 140 पद
  • तकनीशियन ग्रेड- II (ईई/ईसीई/एमई) - 30 पद
  • ट्यूबवेल ऑपरेटर - 16 पद
  • प्लम्बर - 1 पद
  • मेंटेनेंस सहायक - 1 पद
  • इलेक्ट्रीशियन - 1 पद
  • इंस्ट्रूमेंट रिपेयरर - 3 पद
  • ट्रेसर 1 पद
  • बेंटकला प्रशिक्षक 1 पद

UKSSSC Draftsman Recruitment 2024: आवेदन शुल्क

यूकेएसएसएससी भर्ती 2024 के लिए अनारक्षित, ओबीसी कैटेगरी के लिए आवेदन शुल्क 300 रुपये है, जबकि एससी, एसटी, ईडब्ल्यूएस, पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों को 150 रुपये का भुगतान करना होगा।

Also read NABARD Recruitment 2024: नाबार्ड ऑफिस अटेंडेंट भर्ती नोटिफिकेशन nabard.org पर जारी, 2 अक्टूबर से करें आवेदन

UKSSSC Draftsman Recruitment 2024: चयन प्रक्रिया

यूकेएसएसएससी ड्राफ्ट्समैन, ट्यूबवेल ऑपरेटर सहित अन्य पदों पर उम्मीदवारो का चयन लिखित परीक्षा, दस्तावेज सत्यापन और चिकित्सा परीक्षण में उनके प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा।

UKSSSC Draftsman Recruitment 2024: वेतनमान

  • ड्राफ्ट्समैन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को लेवल -6 के मुताबिक 35,400 से 1,12,400 रुपये वेतन मिलेगा।
  • तकनीशियन ग्रेड- II (ईई/ईसीई/एमई) पदों पर चयनित उम्मीदवारों को लेवल 4 के मुताबिक 27,200 से 86,100 रुपये वेतन मिलेगा।
  • ट्यूबवेल ऑपरेटर पदों पर चयनित उम्मीदवारों को लेवल- 4 के मुताबिक 25,500 से 81,100 रुपये वेतन मिलेगा।
  • प्लम्बर और रखरखाव सहायक पदों पर चयनित उम्मीदवारों को लेवल-2 के मुताबिक 19,900 से 63,200 रुपये वेतन मिलेगा।
  • इलेक्ट्रीशियन, बेंटकला प्रशिक्षक पदों पर चयनित उम्मीदवारों को लेवल-3 के मुताबिक 21,700 से 69,100 रुपये वेतन मिलेगा।
  • इंस्ट्रूमेंट रिपेयरर पदों पर चयनित उम्मीदवारों को लेवल 5 के तहत 29,200 से 92,300 रुपये वेतन मिलेगा।
  • ट्रेसर पदों पर चयनित उम्मीदवारों को लेवल 1 के मुताबिक 18,000 से 56,900 रुपये वेतन मिलेगा।
MakeCAREERS360
My Trusted Source
Trusted Source ImageAdd as a preferred source on google
[

विशेष समाचार

]

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications