UKPSC Recruitment 2024: उत्तराखंड प्रिंसिपल भर्ती आवेदन की लास्ट डेट नजदीक, जल्दी करें

यूकेपीएससी प्रिंसिपल भर्ती 2024 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की अधिकतम आयुसीमा 50 वर्ष निर्धारित की गई है। आयु की गणना 1 जुलाई 2024 से की जाएगी।

उत्तराखंड प्रिंसिपल भर्ती आवेदन की लास्ट डेट 9 अप्रैल 2024 तक है। (प्रतीकात्मक-शटरस्टॉक)
उत्तराखंड प्रिंसिपल भर्ती आवेदन की लास्ट डेट 9 अप्रैल 2024 तक है। (प्रतीकात्मक-शटरस्टॉक)

Saurabh Pandey | April 6, 2024 | 02:53 PM IST

नई दिल्ली : उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (यूकेपीएससी) ने प्रिंसिपल पदों पर भर्ती निकाली है। इन रिक्तियों के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की लास्ट डेट 9 अप्रैल तक है, जिन इच्छुक और पात्र उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन न किया हो, वे आखिरी तारीख से पहले आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ukpsc.net.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

यूकेपीएससी प्रिंसिपल भर्ती 2024 के माध्यम से उत्तराखंड के राजकीय विद्यालयों में 692 रिक्ति पदों पर प्रधानाध्यापकों की भर्ती की जानी है। उम्मीदवार आवेदन करते समय अपना खुद का मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी ही दर्ज करें, जिससे परीक्षा से जुड़ी जानकारी उन तक एसएमएस या मेल के जरिए पहुंच सके।

आयुसीमा

यूकेपीएससी प्रिंसिपल भर्ती 2024 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की अधिकतम आयुसीमा 50 वर्ष निर्धारित की गई है। आयु की गणना 1 जुलाई 2024 से की जाएगी।

शैक्षणिक योग्यता

यूकेपीएससी प्रिंसिपल भर्ती 2024 उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातकोत्तर उपाधि तथा बीएड किया होना चाहिए।

Also read Allahabad University Recruitment 2024: इलाहाबाद विश्वविद्यालय में 10वीं पास के लिए नॉन टीचिंग पदों पर भर्ती

आवेदन शुल्क

अनारक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को 172.30 रुपये का आवेदन शुल्क जमा करना होगा, जबकि PWD उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 22.30 रुपये है। आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से करना होगा।

सैलरी

यूकेपीएससी प्रिंसिपल भर्ती 2024 के माध्यम से चयनित उम्मीदवारों को 78,800 रुपये से 2,09,200 रुपये प्रति माह वेतन मिलेगा।

UKPSC Principal Recruitment 2024 आवेदन का तरीका

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट ukpsc.net.in पर जाएं।
  • होमपेज पर करियर टैब लिंक पर क्लिक करें।
  • प्रिंसिपल नोटिफिकेशन को सर्च करके डाउनलोड कर लें।
  • अब सभी डिटेल्स दर्ज करें।
  • आवेदन शुल्क का भुगतान कर फॉर्म सबमिट करें।
  • आवेदन पत्र का प्रिंट आउट लेकर रख लें।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications