यूजीसी ने विश्वविद्यालयों से प्रवेश, फीस और अन्य विवरण सार्वजनिक करने को कहा; प्रकटीकरण की चेकलिस्ट तैयार

Alok Mishra | October 11, 2023 | 04:20 PM IST | 2 mins read

यूजीसी की 'अनिवार्य प्रकटीकरण' चेकलिस्ट में छात्रवृत्ति विवरण, वार्षिक रिपोर्ट; मान्यता और रैंकिंग; विकास योजनाओं को जगह दी गई है।

अनिवार्य प्रकटीकरण की चेकलिस्ट में प्रोग्राम, शुल्क वापसी नीति, अकादमिक क्रेडिट बैंक, छात्रवृत्ति को जगह दी गई हैं। (फोटो: यूजीसी की आधिकारिक वेबसाइट)
अनिवार्य प्रकटीकरण की चेकलिस्ट में प्रोग्राम, शुल्क वापसी नीति, अकादमिक क्रेडिट बैंक, छात्रवृत्ति को जगह दी गई हैं। (फोटो: यूजीसी की आधिकारिक वेबसाइट)

नई दिल्ली: पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए, उच्च शिक्षा नियामक, विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी), ने विश्वविद्यालयों को अपनी वेबसाइटों पर कुछ सूचनाएं प्रकाशित करने के निर्देश दिए हैं और इन "अनिवार्य प्रकटीकरण" की एक सूची भी जारी की है।

यूजीसी के अनुसार, विश्वविद्यालयों को नवीन जानकारी और दस्तावेज जैसे वार्षिक रिपोर्ट, मिली मान्यता और रैंकिंग, संस्थागत विकास योजना, तस्वीरों के साथ प्रशासनिक अधिकारियों के प्रोफाइल और अवलोकन आदि अपनी वेबसाइटों पर सार्वजनिक करने की आवश्यकता होगी।

उच्च शिक्षण संस्थानों को शैक्षणिक जानकारी जैसे कार्यक्रम, शैक्षणिक कैलेंडर, विभाग या स्कूल, पुस्तकालय की जानकारी भी अपडेट करनी होगी। प्रवेश और शुल्क संबंधी विवरण जैसे विवरणिका, प्रवेश दिशानिर्देश, शुल्क संरचना और शुल्क वापसी नीति की भी जानकारी संबंधित वेबसाइटों पर अपलोड करनी होगी।

यूजीसी के चेयरमैन जगदीश कुमार के अनुसार, कई विश्वविद्यालयो की वेबसाइटों में बुनियादी न्यूनतम जानकारी का अभाव पाया गया या फिर वेबसाइट ही नहीं काम कर रही थी, जिससे "हितग्राहियों को असुविधा" हो रही थी। “उच्च शिक्षा प्रणाली में विभिन्न हितग्राहियों जैसे भावी छात्र, माता-पिता, शोध विद्वान, सरकारी अधिकारी, पूर्व छात्र और बड़े पैमाने पर जनता विभिन्न विश्वविद्यालयों / एचईआई की वेबसाइटों से कुछ बुनियादी जानकारी प्राप्त करने की इच्छा रखते हैं। हमने पाया है कि कई विश्वविद्यालयों की वेबसाइटों में न केवल उनके विश्वविद्यालय से संबंधित बुनियादी न्यूनतम जानकारी की कमी है, बल्कि कई बार उनकी वेबसाइटें चल भी नहीं रही होतीं और जानकारी भी अपडेट नहीं होती है।

चेयरमैन ने कहा, “इस निर्णायक क्षण में जब हम राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तीसरे वर्ष में पहुंच चुके हैं, तो विश्वविद्यालयों से उनकी वेबसाइट पर बुनियादी न्यूनतम जानकारी और अद्यतन सामग्री प्रदान करने की इच्छा रखना समझदारी होगी। कुमार ने आगे कहा, हमने विश्वविद्यालयों द्वारा अपनी वेबसाइटों पर प्रदान की जाने वाली इस जानकारी की चेकलिस्ट तैयार की है।

यूजीसी ने वेबसाइट पर अनुसंधान और विकास प्रकोष्ठ, पेटेंट, प्रकाशन और विदेशी सहयोग, उद्योग भागीदारी आदि के बारे में जानकारी अपडेट करने की बात कही है। छात्रों के लाभ के लिए, वेबसाइट पर फेलोशिप, छात्रवृत्ति, अकादमिक क्रेडिट बैंक, डिजी लॉकर एनएडी पोर्टल के साथ-साथ राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल पर अद्यतन जानकारी दिखानी होगी। यूजीसी द्वारा जल्द ही टिप्पणियों और सुझावों के लिए चेकलिस्ट को सार्वजनिक करने की योजना है।

[

नवीनतम शिक्षा समाचार

]

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications