भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक डिग्री या केंद्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त समकक्ष योग्यता वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।
Abhay Pratap Singh | May 12, 2025 | 04:53 PM IST
नई दिल्ली: इंडियन ओवरसीज बैंक (IOB) ने स्थानीय बैंक अधिकारी (LBO) के पदों पर भर्ती के लिए आज यानी 12 मई से ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आईओबी की आधिकारिक वेबसाइट iob.in के माध्यम से अंतिम तिथि 31 मई तक आईओबी एलबीओ 2025 आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।
भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में डिग्री (स्नातक) या केंद्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त कोई समकक्ष योग्यता वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। अभ्यर्थी के पास वैध मार्कशीट/डिग्री प्रमाण पत्र होना चाहिए। इस भर्ती अभियान के माध्यम से लोकल बैंक ऑफिसर के कुल 400 पदों को भरा जाएगा।
उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतम आयु 30 वर्ष होनी चाहिए। अथवा अभ्यर्थी का जन्म 01.05.2005 के बाद तथा 02.05.1995 से पहले नहीं हुआ होना चाहिए। रिजर्व श्रेणी के उम्मीदवारों को नियमानुसार ऊपरी आयु-सीमा में छूट दी जाएगी। आयु की गणना 1 मई, 2025 से होगी।
सामान्य/ ईडब्ल्यूएस/ ओबीसी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 850 रुपए तथा रिजर्व कैटेगरी जैसे एससी/ एसटी/ पीडब्ल्यूडी कैटेगरी के कैंडिडेट के लिए 175 रुपए है। आईओबी लोकल बैंक ऑफिसर भर्ती 2025 चयन प्रक्रिया में ऑनलाइन टेस्ट, लैंग्वेज प्रोफिशिएंसी टेस्ट और पर्सनल इंटरव्यू को शामिल किया गया है।
नोटिस के अनुसार, नियुक्ति के लिए चयनित अभ्यर्थियों को न्यूनतम तीन वर्षों की सेवा हेतु 2,00,000 रुपए का वित्तीय सेवा क्षतिपूर्ति बांड जमा करना होगा। चयनित उम्मीदवार 2 वर्ष की अवधि के लिए परिवीक्षा पर रहेंगे। बैंक की सेवा में उनकी पुष्टि बैंक द्वारा अधिकारियों की सेवा विनियमन (ओएसआर) के अनुसार निर्धारित की जाएगी।