IDBI JAM Notification 2025: आईडीबीआई बैंक जूनियर असिस्टेंट मैनेजर अधिसूचना 676 पदों के लिए idbibank.in पर जारी

आईडीबीआई बैंक जूनियर असिस्टेंट मैनेजर भर्ती 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया का आयोजन 8 से 20 मई तक किया जाएगा।

आईडीबीआई बैंक जूनियर असिस्टेंट मैनेजर 2025 भर्ती परीक्षा 8 जून को कराई जाएगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
आईडीबीआई बैंक जूनियर असिस्टेंट मैनेजर 2025 भर्ती परीक्षा 8 जून को कराई जाएगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Abhay Pratap Singh | May 7, 2025 | 01:33 PM IST

नई दिल्ली: आईडीबीआई बैंक (IDBI Bank) ने जूनियर असिस्टेंट मैनेजर (JAM) ग्रेड ‘ओ’: 2025-26 भर्ती के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार जूनियर असिस्टेंट मैनेजर पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक वेबसाइट idbibank.in पर जाकर कल यानी 8 मई से आईडीबीआई जेएएम एप्लीकेशन फॉर्म भर सकेंगे।

आईडीबीआई बैंक जूनियर असिस्टेंट मैनेजर भर्ती 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 20 मई तय की गई है। सामान्य/ ओबीसी/ ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन के लिए 1050 रुपए तथा एससी/ एसटी/ पीएच कैटेगरी के कैंडिडेट को 250 रुपए शुल्क का भुगतान नेट बैंकिंग/ ई-चालान आदि के माध्यम से करना होगा।

IDBI Bank JAM Eligibility: पात्रता मानदंड

  • भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी स्ट्रीम में स्नातक की डिग्री 60% अंकों (सामान्य/ ओबीसी/ ईडब्ल्यूएस) में होनी चाहिए। एससी/ एसटी/ पीएच कैंडिडेट को 5% की छूट दी जाएगी।
  • उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतम आयु 25 वर्ष होनी चाहिए। आयु की गणना 1 मई, 2025 से की जाएगी। रिजर्व कैटेगरी को ऊपरी आयु सीमा में नियमानुसार छूट भी दी जाएगी।

Also readBOI Officer admit card 2025: बैंक ऑफ इंडिया ऑफिसर एडमिट कार्ड bankofindia.co.in पर जारी, परीक्षा 17 मई को
आईडीबीआई बैंक जेएएम भर्ती 2025 चयन प्रक्रिया में ऑनलाइन टेस्ट, दस्तावेज सत्यापन, व्यक्तिगत साक्षात्कार और प्री रिक्रूटमेंट मेडिकल टेस्ट को शामिल किया गया है। आईडीबीआई जेएएम परीक्षा 8 मई, 2025 को आयोजित की जाएगी। चयनित उम्मीदवारों को 6.14 लाख रुपए से 6.50 लाख रुपए के बीच वार्षिक वेतन दिया जाएगा।

आईडीबीआई बैंक इस भर्ती अभियान के माध्यम से जूनियर असिस्टेंट मैनेजर के कुल 676 पदों को भरेगा। कुल पदों में अनारक्षित के 271, ओबीसी के 124, ईडब्ल्यूएस के 67, एससी के 140 और एससी के 74 पद शामिल हैं। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर आईडीबीआई बैंक जेएएम नोटिफिकेशन की जांच कर सकते हैं।

IDBI Junior Assistant Manager Recruitment 2025: कैसे आवेदन करें?

उम्मीदवार नीचे बताए गए चरणों का पालन करके आईडीबीआई जेएएम आवेदन फॉर्म भर सकते हैं:

  • आधिकारिक वेबसाइट www.idbibank.in पर जाएं।
  • होमपेज पर IDBI बैंक भर्ती 2025 लिंक पर क्लिक करें।
  • पंजीकरण करें और जनरेट क्रेडेंशियल से लॉगिन करें।
  • अब, आईडीबाई बैंक जेएएम आवेदन फॉर्म भरें।
  • दस्तावेज जमा करें, शुल्क का भुगतान करें और सबमिट करें।
  • भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट निकालकर रख लें।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications