NORCET 8 Stage 2 Result 2025: नारसेट 8 स्टेज 2 रिजल्ट rrp.aiimsexams.ac.in पर जारी; 10 मई से भरें विकल्प

एम्स नारसेट 8 स्टेज 2 रिजल्ट 2025 में कुल 8,575 उम्मीदवार उत्तीर्ण हुए हैं, जिनमें 2924 मेल कैंडिडेट, 5652 फीमेल कैंडिडेट, 6-6 मेल-फीमेल पीडब्ल्यूडी और 1 थर्ड जेंडर कैंडिडेट शामिल है।

एम्स नारसेट 8 स्टेज 2 परीक्षा 2 मई, 2025 को आयोजित की गई थी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
एम्स नारसेट 8 स्टेज 2 परीक्षा 2 मई, 2025 को आयोजित की गई थी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Abhay Pratap Singh | May 7, 2025 | 12:21 PM IST

नई दिल्ली: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) ने आज यानी 7 मई को नर्सिंग ऑफिसर भर्ती कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट - 8 (NORCET-8) स्टेज 2 परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए हैं। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rrp.aiimsexams.ac.in के माध्यम से नारसेट 8 स्टेज 2 रिजल्ट 2025 डाउनलोड कर सकते हैं।

एम्स नारसेट 8 स्टेज 2 रिजल्ट 2025 में कुल 8,575 उम्मीदवार उत्तीर्ण हुए हैं, जिनमें 2924 मेल कैंडिडेट, 5652 फीमेल कैंडिडेट, 6-6 मेल-फीमेल पीडब्ल्यूडी और 1 थर्ड जेंडर कैंडिडेट शामिल है। नारसेट 8 स्टेज 2 रिजल्ट 2025 पीडीएफ में रोल नंबर, कैटेगरी, पीडब्ल्यूबीडी, जेंडर, प्रतिशत और रैंक जैसे विवरणों की जांच कर सकते हैं।

नारसेट 8 चरण 2 परीक्षा 2 मई को आयोजित की गई थी। एम्स और अन्य कॉलेजों सहित 23 संस्थानों में कुल 1,794 नर्सिंग अधिकारी के रिक्त पदों को भरने के लिए NORCET 8 चरण 2 भर्ती परीक्षा कराई गई थी। नारसेट 8 स्टेज 2 एग्जाम में शामिल होने के लिए कुल 11,472 उम्मीदवारों को स्टेज-1 में शॉर्टलिस्ट किया गया था।

Also readBPSC TRE 3 Result: बिहार में शिक्षक भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों ने सीएम आवास के पास किया प्रदर्शन, लाठीचार्ज

नोटिस में कहा गया कि, “सभी योग्य उम्मीदवारों में से अंतिम चयन ऑनलाइन आवंटन द्वारा किया जाएगा। NORCET रैंक के आधार पर सीट आवंटन के लिए संबंधित संस्थान में आवेदन आमंत्रित करने की विस्तृत प्रक्रिया और अपडेट सीट स्थिति वेबसाइट www.aiimsexams.ac.in पर अधिसूचित की जाएगी।”

आगे कहा गया कि, “आवंटन के लिए अंतिम सीट स्थिति और विस्तृत प्रक्रिया 10 मई, 2025 को जाएगा की जाएगी। ऑनलाइन विकल्प भरने की प्रक्रिया 10 मई से 16 मई, 2025 (शाम 5:00 बजे तक) तक शुरू रहेगी। उम्मीदवारों को अपडेट के लिए नियमित रूप से वेबसाइट पर विजिट करना चाहिए।।”

AIIMS NORCET 8 Stage 2 Result: कैसे डाउनलोड करें?

उम्मीदवार निम्नलिखित चरणों का पालन करके एम्स नारसेट 8 स्टेज 2 का रिजल्ट जांच सकते हैं:

  • सबसे पहले rrp.aiimsexams.ac.in पर विजिट करें।
  • होमपेज पर उपलब्ध NORCET टैब पर क्लिक करें।
  • अब, नारसेट 8-व्यू डिटेल पर, फिर ‘रिजल्ट’ क्लिक करें।
  • इसके बाद, नारसेट 8 रिजल्ट पीडीएफ पर क्लिक करें।
  • नारसेट 8 स्टेज 2 रिजल्ट जांचें और डाउनलोड करें।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications