RRB Paramedical Answer Key 2025: आरआरबी पैरामेडिकल आंसर की rrb.digialm.com पर जारी; 11 मई तक दर्ज कराएं चुनौती

रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने आरआरबी पैरामेडिकल 2025 प्रारंभिक उत्तर कुंजी के साथ ही क्वेश्चन पेपर, रिस्पॉन्स शीट और आपत्ति विंडो भी जारी कर दी है।

आरआरबी पैरामेडिकल भर्ती परीक्षा 28 से 30 अप्रैल तक आयोजित की गई थी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
आरआरबी पैरामेडिकल भर्ती परीक्षा 28 से 30 अप्रैल तक आयोजित की गई थी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Abhay Pratap Singh | May 7, 2025 | 11:23 AM IST

नई दिल्ली: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने आरआरबी पैरामेडिकल भर्ती के लिए कंप्यूटर आधारित परीक्षा में उपस्थित हुए उम्मीदवारों के लिए उत्तर कुंजी जारी कर दी है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rrb.digialm.com या क्षेत्रीय आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आरआरबी पैरामेडिकल प्रोविजनल आंसर की 2025 डाउनलोड कर सकते हैं।

आरआरबी पैरामेडिकल आंसर की 2025 डाउनलोड करने के लिए पंजीकरण नंबर, जन्म तिथि और स्क्रीन पर उपलब्ध कैप्चा कोड की आवश्यकता होगी। रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड की ओर से आरआरबी पैरामेडिकल 2025 प्रारंभिक उत्तर कुंजी के साथ ही क्वेश्चन पेपर, रिस्पॉन्स शीट और आपत्ति विंडो भी जारी कर दी गई है।

आरआरबी पैरामेडिकल 2025 आंसर की डाउनलोड लिंक - https://rrb.digialm.com/EForms/configuredHtml/33015/93368/login.html

आरआरबी पैरामेडिकल प्रोविजनल आंसर की 2025 पर उम्मीदवारों को समय-सीमा के भीतर आपत्तियां दर्ज कराने का भी मौका दिया गया है। कैंडिडेट 6 मई से 11 मई, 2025 तक प्रति प्रश्न 50 रुपए शुल्क के साथ चुनौती दर्ज करा सकते हैं। आपत्तियां वैध मिलने पर उम्मीदवार को आपत्ति शुल्क वापस कर दिया जाएगा।

Also readरेलवे में पिछले 10 साल में 5 लाख भर्तियां, आरक्षण का रखा गया ध्यान, अश्विनी वैष्णव ने कहा

अधिसूचना में कहा गया है, “उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अंतिम तिथि और समय यानी 11.05.2025 को 23:59 बजे से पहले आपत्ति (यदि कोई हो) दर्ज कराएं।” पैरा-मेडिकल के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए कंप्यूटर आधारित परीक्षा 28 अप्रैल से 30 अप्रैल, 2025 तक आयोजित की गई थी।

इस भर्ती अभियान के माध्यम से रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड द्वारा कुल 1376 पदों को भरा जाएगा। आरआरबी पैरामेडिकल चयन प्रक्रिया में आवेदकों को सीबीटी, दस्तावेज सत्यापन और चिकित्सा परीक्षा को शामिल किया गया है। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं।

RRB Paramedical Answer Key 2025 Out: कैसे डाउनलोड करें?

निम्नलिखित चरणों का पालन करके उम्मीदवार आरआरबी पैरामेडिकल उत्तर कुंजी 2025 डाउनलोड कर सकते हैं:

  • आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट www.rrbcdg.gov.in पर जाएं।
  • होमपेज पर उपलब्ध, पैरामेडिकल उत्तर कुंजी 2024 लिंक पर क्लिक करें।
  • अब, अपना लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें।
  • कैंडिडेट आरआरबी पैरामेडिकल उत्तर कुंजी जांचें और इसे डाउनलोड करें।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications