यूपी पुलिस हेड ऑपरेटर भर्ती 2022 के लिए पीईटी परीक्षा 20 मई से 24 मई, 2025 के बीच आयोजित की जाएगी।
Abhay Pratap Singh | May 12, 2025 | 02:50 PM IST
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने पुलिस रेडियो कैडर में हेड ऑपरेटर/हेड ऑपरेटर (मैकेनिक) के पदों पर सीधी भर्ती-2022 के अंतर्गत शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। कैंडिडेट आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाकर अपना पीईटी एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
यूपी पुलिस हेड ऑपरेटर 2022 पीईटी एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को नामांकन संख्या और जन्म तिथि जैसे लॉगिन क्रेडेंशियल की आवश्यकता होगी। यूपी पुलिस हेड ऑपरेटर भर्ती 2022 के तहत दस्तावेज सत्यापन (DV) और शारीरिक मानक परीक्षा (PST) में अर्हता प्राप्त कर चुके उम्मीदवार ही पीईटी में शामिल होंगे।
यूपीपीआरपीबी की आधिकारिक नोटिस में कहा गया कि, “अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा दिनांक 20.05.2025 से 24.05.2025 तक 35वीं वाहिनी पीएसी, लखनऊ, 06वीं वाहिनी पीएसी, मेरठ एवं 26वीं वाहिनी पीएसी गोरखपुर में आयोजित की जाएगी।” किसी भी सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर 044-47749013 पर संपर्क कर सकते हैं।
Also readUP Police Exam Fake Candidate: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती प्रक्रिया के दौरान फर्जी अभ्यर्थी गिरफ्तार
अधिसूचना के अनुसार, “शारीरिक दक्षता परीक्षा में सफल होने के लिए पुरुष अभ्यर्थियों को 4.8 किमी की दौड़ 28 मिनट में और महिला अभ्यर्थियों को 2.4 किमी की दौड़ 16 मिनट में पूरी करनी आवश्यक है। जो अभ्यर्थी समय सीमा के भीतर दौड़ पूरी नहीं करते हैं, वे भर्ती के लिए पात्र नहीं होंगे।”
यूपी पुलिस हेड ऑपरेटर भर्ती 2022 के तहत कुल 936 पदों को भरा जाएगा, जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 20 जनवरी, 2022 से 15 मार्च, 2022 के बीच आयोजित की गई थी। लेटेस्ट अपडेट के लिए यूपीपीआरपीबी की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
निम्नलिखित चरणों की सहायता से यूपी पुलिस हेड ऑपरेटर पीईटी एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं: