अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) तेजवीर सिंह ने बताया कि पुलिस लाइन परिसर में जारी पुलिस भर्ती प्रक्रिया के दौरान गिरफ्तार फर्जी अभ्यर्थी की पहचान अभिषेक सोलंकी के रूप में हुई है।
Press Trust of India | May 5, 2025 | 05:47 PM IST
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में सोमवार (5 मई, 2025) को पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए मेडिकल जांच और चरित्र सत्यापन प्रक्रिया के दौरान एक व्यक्ति को अभ्यर्थी बनकर उपस्थित होने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी है।
अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) तेजवीर सिंह ने बताया कि पुलिस लाइन परिसर में जारी पुलिस भर्ती प्रक्रिया के दौरान बुलंदशहर जिले के ककोड़ थानाक्षेत्र के सेदमपुर गांव का रहने वाला अभिषेक सोलंकी नाम का युवक भर्ती स्थल पर पहुंचा और उसने ‘कॉल लेटर’ पेशकर अनुरोध किया कि उसका मेडिकल परीक्षण कराया जाए।
उन्होंने बताया कि जांच में पता चला कि अभिषेक का नाम सूची में नहीं है। बारीकी से जांच करने पर ‘कॉल लेटर’ फर्जी पाया गया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने दस्तावेज में हेराफेरी करने की बात स्वीकार की, जिसके बाद उसे तुरंत हिरासत में ले लिया गया। अधिकारी ने बताया कि कोतवाली नगर थाने में मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।
बुलंदशहर पुलिस द्वारा जारी सूचना के अनुसार, “दिनांक 5 मई, 2025 को पुलिस लाइन बुलंदशहर में आरक्षी नागरिक पुलिस सीधी भर्ती-2023 के चिकित्सा परीक्षण एवं चरित्र सत्यापन की कार्यवाही चल रही थी। इस दौरान अभिषेक सोलंकी पुत्र मुकेश सिंह ने अपना कॉल लेटर दिखाते हुए चिकित्सा परीक्षण कराने का अनुरोध किया।”
“गूगलशीट पर चेक करने पर अभिषेक सोलंकी का रजिस्ट्रेशन नंबर गलत पाया गया तथा कार्यालय द्वारा जारी किया जाने वाला विशिष्ट कोड भी कॉल लेटर पर दर्ज नहीं था। पूछताछ पर आरोपी ने बताया कि उसके द्वारा फर्जी हस्ताक्षर कर कॉल लेटर कूटरचित तैयार किया गया है। आरोपी को हिरासत में लेकर अभियोग पंजीकृत किया गया है।”
नोटिस में आगे कहा गया कि, “यह बुलावा पत्र कार्यालय द्वारा जारी नहीं किया गया है।” पुलिस लाइन बुलंदशहर में आरक्षी नागरिक पुलिस सीधी भर्ती-2023 के चिकित्सा परीक्षण एवं चरित्र सत्यापन की कार्यवाही के दौरान 1 फर्जी अभ्यर्थी की गिरफ्तारी के संबंध में SPRA BSR ने वीडियो साझा कर मामले की पुष्टि की है।
नवयुग स्कूल हाल टिकट में उम्मीदवार का नाम, रोल नंबर, परीक्षा की तारीख और समय, रिपोर्टिंग का समय, परीक्षा केंद्र का पता और परीक्षा के दिन के महत्वपूर्ण निर्देश जैसे विवरण होंगे।
Abhay Pratap Singh