Abhay Pratap Singh | January 17, 2024 | 09:26 AM IST | 1 min read
उम्मीदवार अपने आवेदन नंबर और पासवर्ड की सहायता से आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाकर रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं।
नई दिल्ली: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) आज यूनियन ग्रांट कमीशन नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (यूजीसी नेट) के नतीजे घोषित करेगी। उम्मीदवार अपना यूजीसी नेट रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर देख सकते हैं।
एनटीए यूजीसी नेट दिसंबर 2023 रिजल्ट के साथ ही फाइनल आंसर की और स्कोरकार्ड भी जारी करेगा। यूजीसी नेट परीक्षा परिणाम फाइनल आंसर की के आधार पर जारी किया जाएगा।
यूजीसी नेट 2023 परीक्षा 6 से 14 दिसंबर 2023 तक देश के 292 शहरों में आयोजित की गई थी। इस परीक्षा में 9.45 लाख से अधिक उम्मीदवार शामिल हुए थे। यूजीसी नेट एग्जाम 83 विषयों के लिए साल में दो बार आयोजित की जाती है।
सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों को यूजीसी नेट परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए 40% अंक प्राप्त करने होंगे जबकि एससी, एसटी और ओबीसी उम्मीदवारों को न्यूनतम 35% अंक प्राप्त करने होंगे।
यूजीसी नेट परिणाम 2023 डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन कर सकते हैं।
यूजीसी नेट की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाएं।
मेनपेज पर "परिणाम" या "यूजीसी नेट दिसंबर 2023 परिणाम" पर क्लिक करें।
अपना आवेदन नंबर और जन्म तिथि दर्ज कर "लॉगिन" बटन पर क्लिक करें।
यूजीसी नेट 2023 रिजल्ट स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।
परिणाम डाउनलोड कर भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट सुरक्षित रख लें।
सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों को यूजीसी नेट परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए 40% अंक प्राप्त करने होंगे जबकि एससी, एसटी और ओबीसी उम्मीदवारों को न्यूनतम 35% अंक प्राप्त करने होंगे।