RBSE 5th, 8th Date Sheet 2024: राजस्थान में एक साथ हो सकती हैं 5वीं-8वीं बोर्ड परीक्षाएं, जल्द आएगा टाइम टेबल

राजस्थान में लोकसभा चुनाव को देखते हुए 5वीं-8वीं की बोर्ड परीक्षाएं एक साथ आयोजित की जा सकती हैं। बोर्ड जल्द ही 5वीं और 8वीं बोर्ड परीक्षा का टाइम टेबल जारी कर सकता है।

राजस्थान में एक साथ हो सकती हैं 5वीं-8वीं बोर्ड परीक्षाएं (प्रतीकात्मक- फ्रीपिक)
राजस्थान में एक साथ हो सकती हैं 5वीं-8वीं बोर्ड परीक्षाएं (प्रतीकात्मक- फ्रीपिक)

Santosh Kumar | January 16, 2024 | 09:59 PM IST

नई दिल्ली: राजस्थान में 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा के साथ 5वीं और 8वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं भी हो सकती हैं। माना जा रहा है कि लोकसभा चुनाव को देखते हुए परीक्षा एक साथ आयोजित की जा सकती है। इसको लेकर शिक्षा विभाग तैयारी कर रहा है। खबर है कि राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड जल्द ही 5वीं और 8वीं बोर्ड परीक्षा का टाइम टेबल जारी कर सकता है।

जानकारी के मुताबिक, लोकसभा चुनाव को देखते हुए शिक्षा विभाग दोनों कक्षाओं की बोर्ड परीक्षाएं एक साथ आयोजित करने की तैयारी कर रहा है। कक्षा 8वीं और 5वीं बोर्ड के लिए 31 जनवरी तक ऑनलाइन आवेदन किए जा सकेंगे।

आवेदन पूरा होते ही परीक्षा का टाइम टेबल जारी कर दिया जाएगा। आपको बता दें कि 10वीं बोर्ड की परीक्षाएं 7 मार्च से शुरू होकर 30 मार्च तक चलेंगी। इसी दौरान दूसरी पाली में 8वीं बोर्ड की परीक्षा आयोजित की जा सकती है।

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड कक्षा 5 और 8 के लिए आवेदन प्रक्रिया 12 जनवरी से खुली हैं। छात्रों के पास पंजीकरण पूरा करने के लिए 31 जनवरी तक का समय है।

कक्षा 5 और कक्षा 8 परीक्षा 2024 के लिए आवेदन करने के चरण

चरण 1: राजस्थान बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।

चरण 2: आरबीएसई परीक्षा के लिए आवेदन लिंक का चयन करें।

चरण 3: आवश्यक जानकारी दर्ज करके पंजीकरण समाप्त करें, अंतिम सबमिशन से पहले विवरण सावधानीपूर्वक जांच लें।

चरण 4: ऑनलाइन आवेदन पूरा करें और आवश्यक भुगतान भेजें।

चरण 5: आवेदन को सहेजने के बाद अंतिम सबमिशन के लिए लिंक पर क्लिक करें।

Also readUP Police Recruitment 2023: यूपी पुलिस कांस्टेबल के 60244 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू

10वीं-12वीं का टाइम टेबल जारी

आपको बता दें कि राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (आरबीएसई/बीएसईआर) की 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं में शामिल होने वाले छात्रों का टाइम टेबल का इंतजार खत्म हो गया है। टाइम टेबल की घोषणा राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर की गई है।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications