उम्मीदवार यूपी पुलिस कांस्टेबल के रिक्त पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन uppbpb.gov.in से कर सकते हैं, 16 जनवरी तक आवेदन किए जा सकते हैं।
Alok Mishra | December 27, 2023 | 10:37 AM IST
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा आज यानि 27 दिसंबर से यूपी पुलिस कांस्टेबल के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू की जा रही है। 27 दिसंबर से 16 जनवरी तक आवेदन करने की सुविधा दी गई है। यूपी पुलिस कांस्टेबल आवेदन शुल्क 400 रुपये है। आवेदन में सुधार की अनुमति 18 जनवरी तक रहेगी। कुल रिक्त 60244 यूपी पुलिस कांस्टेबल पदों पर योग्य महिला और पुरुष अभ्यर्थियों की नियुक्ति की इस भर्ती के जरिए की जानी है।
यूपी पुलिस कांस्टेबल के 24102 पद अनारक्षित हैं, जबकि 6024 पद ईडब्ल्यूएस, 16264 पद ओबीसी, 12650 पद अनुसूचित जाति और 1204 पद अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों के लिए आरक्षित रखे गए हैं। पद का वेतनमान 5200-20200 रुपये तथा ग्रेड पे 2000 रुपये है। नये वेतन मैट्रिक्स में वेतनमान 21700 रुपये है।
मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं उत्तीर्ण अभ्यर्थी आवेदन के लिए पात्र हैं। कंप्यूटर में ओ लेवल प्रमाण पत्र, प्रादेशिक सेना में 2 वर्ष तक सेवा अनुभव और एनसीसी बी सर्टिफिकेट वाले आवदकों को वरीयता दी जाएगी। आवेदक की आयु 18 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए। बोर्ड द्वारा जारी नवीनतम शुद्धि पत्र के अनुसार सभी आवेदकों को अधिकतम आयु सीमा में 3 वर्ष की छूट दी गई है।
कैसे करें आवेदन