यूजीसी नेट दिसंबर 2023 परीक्षा का परिणाम 17 जनवरी 2024 को घोषित किया जाएगा। उम्मीदवार परीक्षा के नतीजे आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर देख सकते हैं।
Santosh Kumar | January 16, 2024 | 03:57 PM IST
नई दिल्ली: यूजीसी नेट दिसंबर 2023 परीक्षा रिजल्ट नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) द्वारा कल, 17 जनवरी 2024 को घोषित किया जाएगा। रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जारी किया जाएगा। यूसीजी नेट दिसंबर 2023 सत्र की परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार अपने पंजीकरण नंबर और जन्म तिथि के माध्यम से स्कोर कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
आपको बता दें कि पहले इस परीक्षा का रिजल्ट 10 जनवरी को घोषित किया जाना था, लेकिन बाद में रिजल्ट जारी करने की तारीख में बदलाव कर दिया गया। जारी की गई नई तारीख के अनुसार, यूजीसी नेट रिजल्ट 2023 दिसंबर सत्र 17 जनवरी 2024 को घोषित किया जाएगा।
यूजीसी नेट दिसंबर 2023 परीक्षा (UGC NET Result 2023 December Session) एनटीए द्वारा देश भर के 292 शहरों में आयोजित की गई थी। कुल 83 विषयों के लिए यूजीसी नेट परीक्षा 6 दिसंबर से 19 दिसंबर, 2023 तक आयोजित की गई।
यूजीसी नेट रिजल्ट 2023 डाउनलोड करने की प्रक्रिया नीचे बताई गई है।
लगभग 9 लाख उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे। इस परीक्षा से जुड़ी उत्तर कुंजी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने 3 जनवरी को जारी की थी। अभ्यर्थियों को आपत्ति दर्ज कराने के लिए 5 जनवरी 2024 तक का समय दिया गया था।
आपको बता दें कि यूजीसी नेट परीक्षा हर साल एनटीए द्वारा साल में दो बार आयोजित की जाती है। इस साल जून सत्र के लिए यूजीसी नेट परीक्षा (UGC NET Exam 2024) 10 जून से 21 जून तक आयोजित की जाएगी।