UGC NET December 2024: यूजीसी नेट दिसंबर परीक्षा शेड्यूल ugcnet.nta.ac.in पर जारी, जानें कब-कौन सी परीक्षा

यूजीसी नेट दिसंबर 2024 परीक्षा केंद्र के शहर की सूचना के संबंध में अधिसूचना एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट https://ugcnet.nta.ac.in पर परीक्षा के 8 दिन पहले प्रदर्शित की जाएगी। उम्मीदवारों को लेटेस्ट अपडेट के लिए एनटीए की वेबसाइट https://ugcnet.nta.ac.in पर जाने की भी सलाह दी जाती है।

यूजीसी नेट दिसंबर 2024 परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। (आधिकारिक वेबसाइट)

Saurabh Pandey | December 20, 2024 | 08:59 AM IST

नई दिल्ली : राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (यूजीसी नेट) दिसंबर 2024 परीक्षा तिथियों को संशोधित किया है। आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, यूजीसी नेट दिसंबर 2024 परीक्षा अब केवल 'सीबीटी मोड में 85 विषयों के लिए 3 जनवरी से 16 जनवरी 2025 तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा एजेंसी ने यूजीसी नेट दिसंबर 2024 परीक्षा के लिए विषयवार परीक्षा कार्यक्रम भी जारी कर दिया है।

यूजीसी नेट दिसंबर 2024 परीक्षा केंद्र के शहर की सूचना के संबंध में अधिसूचना एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट https://ugcnet.nta.ac.in पर परीक्षा के 8 दिन पहले प्रदर्शित की जाएगी। उम्मीदवारों को लेटेस्ट अपडेट के लिए एनटीए की वेबसाइट https://ugcnet.nta.ac.in पर जाने की भी सलाह दी जाती है।

राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) 'जूनियर रिसर्च फेलोशिप का पुरस्कार और सहायक प्रोफेसर के रूप में नियुक्ति' और 'सहायक प्रोफेसर के रूप में नियुक्ति और पीएचडी में प्रवेश' के लिए यूजीसी-नेट दिसंबर 2024 का आयोजन करेगी।

UGC NET December 2024: परीक्षा पाली

यूजीसी नेट दिसंबर 2024 परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। शिफ्ट 1 सुबह 9 बजे से 12 बजे तक चलेगी, और शिफ्ट 2 दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक आयोजित की जाएगी। प्रारंभिक अधिसूचना के अनुसार, यूजीसी नेट दिसंबर 2024 परीक्षा 1 जनवरी से 19 जनवरी 2025 तक आयोजित होने वाली थी।

UGC NET December 2024: एडमिट कार्ड

यूजीसी नेट एडमिट कार्ड परीक्षा से लगभग एक सप्ताह पहले जारी किया जाएगा। एडमिट कार्ड में उम्मीदवार का नाम, रोल नंबर, परीक्षा की तारीख और समय, परीक्षा केंद्र का पता, विशेष निर्देश और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी होगी। एडमिट कार्ड के बिना, उम्मीदवार को परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

UGC NET December 2024: हेल्पलाइन नंबर

यूजीसी-नेट दिसंबर 2024 से संबंधित अधिक स्पष्टीकरण के लिए उम्मीदवार हेल्पलाइन नंबर 011-40759000 पर भी संपर्क कर सकते हैं या ugcnet@nta.ac.in पर ईमेल कर सकते हैं।

Also read UGC NET December 2024: यूजीसी नेट दिसंबर सिटी इंटिमेशन स्लिप जल्द, ugcnet.nta.ac.in से कर सकेंगे डाउनलोड

UGC NET December 2024: परीक्षा शेड्यूल

परीक्षा तिथि

शिफ्ट 1 विषय

शिफ्ट 2 विषय

3 जनवरी 2025

पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन




एजुकेशन

अर्थशास्त्र/ग्रामीण अर्थशास्त्र/सहयोग/जनसांख्यिकी/विकास योजना/विकास

अध्ययन/अर्थमिति/अनुप्रयुक्त

अर्थशास्त्र/विकास

अर्थशास्त्र/व्यावसायिक अर्थशास्त्र,संग्रहालय एवं संरक्षण

6 जनवरी 2025

कंप्यूटर साइंस एंड एप्लीकेशन

फ़ारसी

रूसी

बंगाली

चीनी

राजस्थानी

अरब संस्कृति और इस्लामी अध्ययन

राजनीति विज्ञान




तुलनात्मक साहित्य



7 जनवरी 2025

कॉर्मस

अंग्रेजी

योग

8 जनवरी 2024

हिंदी

मणिपुरी

कन्नड़

असामी

संथाली

सोशल वर्क

होम साइंस

म्यूजिक

एडल्ट एजुकेशन/कंटीन्यूइंग एजुकेशन/एंड्रैगॉजी/नॉन-फॉर्मल

एजुकेशन

भारतीय संस्कृति

बौद्ध, जैन, गांधीवादी एंड पीस स्टडीज

पुरातत्व

9 जनवरी 2025

पंजाबी

तमिल

ज्योग्राफी

मराठी

ओडिया

मैथिली

अरेबिक

गुजराती

प्रबंधन (व्यवसाय सहित)

प्रशासन. प्रबंधन/विपणन/विपणन

प्रबंधन / औद्योगिक संबंध और

कार्मिक प्रबंधन / कार्मिक प्रबंधन ,वित्तीय प्रबंधन /सहकारी

प्रबंध)

तेलगू

फिजिकल एजुकेशन


संस्कृत पारंपरिक विषय

(ज्योतिष/सिद्धांत ज्योतिष सहित/

नव्य व्याकरण/ व्याकरण/

मीमांसा/नव्य न्याय/सांख्य

योग/तुलनात्मक दर्शन/शुक्ल

यजुर्वेद/माधव वेदांत/

धर्मशास्त्र/साहित्य/पुराणोतिहास

/अगम)

आयुर्वेद बायोलॉजी

आपदा प्रबंधन



10 जनवरी 2025

इतिहास

पाली

प्रकृति

बोड़ो

रक्षा और सामरिक अध्ययन

पॉपुलेशन स्टडीज

भाषा विज्ञान

साइकोलॉजी

एंथ्रोपोलॉजी

विजुअल आर्ट्स (ड्राइंग और सहित)

पेंटिंग/मूर्तिकला ग्राफिक्स/एप्लाइड

कला/कला का इतिहास)

सामाजिक चिकित्सा एवं सामुदायिक स्वास्थ्य

फॉरेंसिक साइंस

पर्यटन प्रशासन एवं प्रबंधन

15 जनवरी 2025

संस्कृत

मास कम्युनिकेशन एंड जर्नलिज्म

जापानीज

परफार्मिंग आर्ट्स- डांस, ड्रामा, थियेटर

इलेक्ट्रॉनिक साइंस

वुमेन स्टडीज

लॉ

नेपाली

इंडियन नॉलेज सिस्टम

मलयालम

उर्दू

श्रम कल्याण/कार्मिक प्रबंधन/

औद्योगिक संबंध/श्रम और सामाजिक

कल्याण/मानव संसाधन प्रबंधन

क्रिमिनोलॉजी

जनजातीय एवं क्षेत्रीय भाषा/साहित्य

लोक साहित्य

कोंकणी

पर्यावरण विज्ञान

16 जनवरी 2025

समाज शास्त्र

जर्मन

सिंधी

फ्रेंच (फ्रेंच वर्जन)

लाइब्रेरी एंड इंफॉर्मेशन साइंस

अंतर्राष्ट्रीय सहित राजनीति

संबंध/अंतर्राष्ट्रीय अध्ययन सहित

रक्षा/सामरिक अध्ययन, पश्चिम एशियाई

स्टडीज, दक्षिणपूर्व एशियाई स्टडीज, अफ़्रीकी

स्टडीज, दक्षिण एशियाई स्टडीज, सोवियत स्टडीज,

अमेरिकी स्टडीज

ह्यूमन राइट एंड ड्यूटीज

हिंदू स्टडीज

डोगरी

स्पैनिश

धर्मों का तुलनात्मक अध्ययन

फिलॉसफी

कश्मीरी

[

विशेष समाचार

]
[

नवीनतम शिक्षा समाचार

]