UCEED 2025 Exam Schedule: यूसीड पंजीकरण आज से uceed.iitb.ac.in पर होगा शुरू, आवेदन शुल्क, परीक्षा शेड्यूल

यूसीड 2025 आवेदन पत्र भरते समय उम्मीदवार को अपनी पसंद के परीक्षा केंद्रों का चयन करना होगा। UCEED 2025 परीक्षा 24 शहरों में आयोजित की जाएगी, और इनमें से प्रत्येक शहर में एक या अधिक परीक्षा केंद्र हो सकते हैं।

यूसीईईडी 2025 के लिए उम्मीदवार नियमित और विलंब शुल्क दोनों के साथ आवेदन कर सकते हैं।  (आधिकारिक वेबसाइट)
यूसीईईडी 2025 के लिए उम्मीदवार नियमित और विलंब शुल्क दोनों के साथ आवेदन कर सकते हैं। (आधिकारिक वेबसाइट)

Saurabh Pandey | October 1, 2024 | 11:07 AM IST

नई दिल्ली: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान बॉम्बे की तरफ से अंडरग्रेजुएट कॉमन एंट्रेंस एग्जामिनेशन फॉर डिजाइन (यूसीईईडी) 2025 के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया आज यानी 1 अक्टूबर को दोपहर 1 बजे से आधिकारिक वेबसाइट uceed.iitb.ac.in पर शुरू की जाएगी।

यूसीईईडी के लिए पात्र उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट uceed.iitb.ac.in के माध्यम से यूसीईईडी 2025 आवेदन पत्र भर सकते हैं। नियमित शुल्क के साथ यूसीईईडी के लिए पंजीकरण करने की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर, 2024 तक है।

UCEED 2025: आयु सीमा

UCEED 2025 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार का जन्म 1 अक्टूबर 2000 को या उसके बाद होना चाहिए। यदि उम्मीदवार एससी, एसटी या पीडब्ल्यूडी श्रेणी से संबंधित है, तो उनका जन्म 1 अक्टूबर 1995 को या उसके बाद होना चाहिए।

यूसीईईडी का स्कोर एक वर्ष के लिए वैध है, और केवल उसी शैक्षणिक वर्ष में प्रवेश के लिए मान्य है।

UCEED 2025: आवेदन शुल्क

यूसीईईडी 2025 आवेदन शुल्क सामान्य कैटेगरी के लिए 3,800 रुपये और आरक्षित और महिला उम्मीदवारों के लिए 1,900 रुपये है।

UCEED 2025: आवेदन के चरण

UCEED 2025 के लिए आवेदन पत्र भरते समय उम्मीदवारों को निम्नलिखित चरणों का पालन करना होगा।

  • ऑनलाइन पंजीकरण
  • व्यक्तिगत विवरण भरना
  • शैक्षणिक जानकारी प्रदान करना
  • परीक्षण केंद्रों का चयन
  • दस्तावेज़ अपलोड करना
  • आवेदन शुल्क का भुगतान

UCEED 2025: परीक्षा तिथि

आईआईटी बॉम्बे ने यूसीड परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया है। कार्यक्रम के अनुसार, यूसीईईडी परीक्षा 19 जनवरी, 2025 को सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक एक ही पाली में आयोजित की जाएगी।

यूसीईईडी 2025 के लिए उम्मीदवार नियमित और विलंब शुल्क दोनों के साथ आवेदन कर सकते हैं। UCEED 2025 के अंकों का उपयोग UCEED भाग लेने वाले संस्थानों द्वारा प्रस्तावित B.Des कार्यक्रम में प्रवेश के लिए किया जाएगा।

Also read IIT Mandi: आईआईटी मंडी के 12वें दीक्षांत समारोह में 636 डिग्रियां की गई वितरित, छात्राओं की संख्या में वृद्धि

UCEED 2025: पात्रता मानदंड

यूसीईईडी 2025 में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को 10+2 परीक्षा में सभी विषयों में उत्तीर्ण होना चाहिए। सभी स्ट्रीम (विज्ञान, वाणिज्य और कला और) के छात्र यूसीईईडी के लिए पात्र हैं। जो लोग 2022 या उससे पहले अपनी योग्यता परीक्षा (बारहवीं कक्षा) में पहली बार उपस्थित हुए थे, वे यूसीईईडी 2025 में उपस्थित होने के लिए पात्र नहीं हैं।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications