SSC Recruitment 2024: एसएससी सचिवालय सहायक, डिवीजन क्लर्क के लिए आवेदन शुरू, 21 फरवरी आखिरी तारीख
एसएससी ने जूनियर-सीनियर श्रेणियों के लिए सचिवालय सहायक और निचली-ऊपरी श्रेणियों में डिवीजन क्लर्क के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू की हैं।
Santosh Kumar | February 3, 2024 | 07:07 PM IST
नई दिल्ली: कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने सचिवालय सहायक और डिवीजन क्लर्क ग्रेड भर्ती परीक्षा 2023-24 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक उम्मीदवार 21 फरवरी से पहले आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं।
आयोग ने जूनियर-सीनियर दोनों श्रेणियों के लिए सचिवालय सहायक के लिए रिक्तियां जारी की हैं। इसके साथ ही एसएससी ने निचली और ऊपरी दोनों श्रेणियों में डिवीजन क्लर्क के लिए रिक्तियां भी जारी की हैं।
जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, एसएससी जूनियर सचिवालय सहायक और लोअर डिवीजन क्लर्क के लिए परीक्षा की संभावित तारीख 10 मई है। जबकि सीनियर कैटेगरी के लिए आयोग ने परीक्षा की संभावित तारीख 13 मई साझा की है।
एसएससी के अनुसार, जूनियर सचिवालय सहायक और लोअर डिवीजन क्लर्क के लिए चयनित उम्मीदवारों को वेतन स्तर -2 के तहत 19,900 रुपये से 63,200 रुपये तक का भुगतान किया जाएगा। वहीं सीनियर कैटेगरी के लिए आयोग लेवल-4 के तहत 25500 रुपये से 81100 तक का भुगतान करेगा।
परीक्षा पैटर्न की बात करें तो सीबीटी मोड में दो पेपर होंगे। जिसमें पेपर-I वर्णनात्मक प्रकार का होगा जबकि पेपर-II में बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक काटे जाएंगे। विकलांग अभ्यर्थियों को लेखक का उपयोग करने की अनुमति है, उन्हें परीक्षा के लिए प्रति घंटे 20 मिनट का अतिरिक्त समय प्रदान किया जाएगा।
SSC Recruitment 2024 आवेदन पत्र भरते समय जिस विभाग में अभ्यर्थी कार्यरत है उसके प्रमुख द्वारा विधिवत सत्यापित सेवा पुस्तिका की कॉपी चाहिए होगी, इसके अलावा शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र, हस्ताक्षर, पीडब्ल्यूडी प्रमाण पत्र यदि लागू हो जैसे दस्तावेज की जरूरत होगी।
अगली खबर
]JEE Main 2024 Exam: जेईई मेन 2024 सत्र 2 परीक्षा के लिए तारीखें संशोधित, 4 अप्रैल से शुरू होगा एग्जाम
एनटीए ने स्पष्ट किया है कि पेपर I में बीई/बीटेक के लिए 12,21615 पंजीकरण दर्ज किए गए, जिसमें 11,70036 उम्मीदवार परीक्षा के लिए उपस्थित हुए। वहीं पेपर 2 के लिए 74,002 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था, जिनमें से 55493 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए।
Santosh Kumarविशेष समाचार
]- NEET UG 2025: नीट यूजी आंसर की जल्द; सरकारी मेडिकल कॉलेज के लिए कितने मार्क्स चाहिए? जानें एम्स कटऑफ
- JEE Advanced 2025: जेईई एडवांस्ड पास करने के लिए कितने मार्क्स चाहिए? जानें कैटेगरी वाइज कटऑफ अंक
- NEET UG 2025: उत्तर प्रदेश के शीर्ष एमबीबीएस मेडिकल कॉलेज कौन से हैं? पात्रता और फीस जानें
- NEET UG 2025: नीट यूजी परीक्षा पास करने के लिए कितने मार्क्स चाहिए? जानें पिछले 3 सालों का कैटेगरी वाइज कटऑफ
- IIT Admission 2025: आईआईटी में बिना जेईई कैसे मिलेगा एडमिशन? जानें क्या-क्या हैं विकल्प
- Top Dental Colleges in India 2025: भारत के टॉप डेंटल कॉलेज कौन से हैं? एलिजिबिलिटी, रैंक, फीस जानें
- JEE Main 2025 Result: जेईई मेन सेशन 2 का रिजल्ट जल्द; जानें टॉप एनआईटी की कोर्स-वाइज ओपनिंग और क्लोजिंग रैंक
- GATE 2025: आईआईटी कानपुर में एमटेक प्रोग्राम के लिए गेट कटऑफ क्या होगी? रैंक, फीस और पात्रता जानें
- JEE Main 2025: जामिया मिल्लिया इस्लामिया के लिए जेईई मेन में कितने मार्क्स चाहिए? जानें ब्रांच वाइज कटऑफ रैंक
- JEE Advanced 2025: आईआईटी पटना के लिए जेईई एडवांस्ड में कितने मार्क्स चाहिए? ब्रांच वाइज कटऑफ रैंक जानें