IIMC: आईआईएमसी ने न्यू मीडिया कम्युनिकेशंस में एमए प्रोग्राम शुरू किया, कोर्स अवधि, कुल सीटें, क्रेडिट जानें

आधिकारिक बयान में कहा गया है कि एमए न्यू मीडिया कम्युनिकेशंस कोर्स मीडिया रिसर्च, प्रोडक्शन और मैनेजमेंट का मिश्रण प्रदान करेगा, जो छात्रों को तकनीक संचालित दुनिया में अनुकूल संचारक और प्रभावी प्रबंधक बनने के लिए तैयार करेगा।

संस्थान ने कहा कि छात्र मीडिया डिजाइन में व्यावहारिक कौशल भी हासिल करेंगे। (आधिकारिक वेबसाइट)
संस्थान ने कहा कि छात्र मीडिया डिजाइन में व्यावहारिक कौशल भी हासिल करेंगे। (आधिकारिक वेबसाइट)

Saurabh Pandey | May 23, 2025 | 01:27 PM IST

नई दिल्ली : भारतीय जनसंचार संस्थान (आईआईएमएसी) ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई), एनिमेशन और विजुअल इफेक्ट्स पर जोर देते हुए न्यू मीडिया कम्युनिकेशंस में एमए कार्यक्रम शुरू किया है। नया कोर्स आईआईएमसी के चार परिसरों नई दिल्ली, जम्मू, आइजोल और कोट्टायम में शुरू किया गया है।

आधिकारिक बयान में कहा गया है कि एमए न्यू मीडिया कम्युनिकेशंस कोर्स मीडिया रिसर्च, प्रोडक्शन और मैनेजमेंट का मिश्रण प्रदान करेगा, जो छात्रों को तकनीक संचालित दुनिया में अनुकूल संचारक और प्रभावी प्रबंधक बनने के लिए तैयार करेगा।

IIMC New Media Communications course: कोर्स अवधि

एमए न्यू मीडिया कम्युनिकेशंस कार्यक्रम की अवधि दो वर्ष होगी। पाठ्यक्रम के लिए कुल 120 सीटें होंगी। कोर्स के डायरेक्टर प्रो. डॉ. अनुभूति यादव होंगे।

इस पाठ्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को एआई, पॉडकास्ट, फैक्ट-चेकिंग, साइबर सुरक्षा, डिजिटल मार्केटिंग और बहुत कुछ में स्किल से लैस करना है। संस्थान ने कहा कि छात्र मीडिया डिजाइन में प्रैक्टिकल स्किल भी हासिल करेंगे। कलात्मक रचनात्मकता और इंटरैक्टिव मीडिया के निर्माण के लिए आवश्यक तकनीकी उपकरणों की खोज करते हुए आकर्षक, उपयोगकर्ता-केंद्रित डिजिटल सामग्री तैयार करना सीखेंगे।

आधिकारिक वेबसाइट पर बताया गया है कि वे उपभोक्ता जुड़ाव और अनुभव को बढ़ाने के लिए एआई, वीएफएक्स और मोबाइल-फर्स्ट कंटेंट जैसी प्रौद्योगिकी की भूमिका का मूल्यांकन करना भी सीखेंगे।

  • IIMC New Media Communications course: क्रेडिट, कोर्स हाईलाइट्स

  • इस कार्यक्रम में कुल 88 क्रेडिट हैं और इसमें नए मीडिया विषयों के विभिन्न विषयों को शामिल किया जाएगा।
  • डिजिटल युग में संचार: अवधारणा और सिद्धांत (Communication in Digital Age: Concept and Theories)
  • डिजिटल मीडिया को समझना (Understanding Digital Media)
  • मीडिया लॉ और एथिक्स (Media Laws and Ethics)
  • इंटरनेट और सोसायटी (Internet and Society)
  • डिजिटल युग में नैतिक चिंताएं (Ethical Concerns in Digital Age)
  • फैक्ट चेकिंग और वेरिफिकेशन ( Fact Checking and Verifications)
  • संचार के लिए सोशल मीडिया ( Social Media for Communications)
  • मीडिया, समाज और संस्कृति (Media, Society and Culture)
  • राजनीतिक संचार (Political Communication)
  • मीडिया और सूचना साक्षरता (Media and Information Literacy)
  • संचार और प्रस्तुति कौशल (Communication and Presentation Skills)
  • साइबर सुरक्षा (Cyber Safety)
  • डेटा पत्रकारिता (Data Journalism)
  • कंटेंट मैनेजमेंट सिस्टम (Content Management System)
  • उभरती प्रौद्योगिकियाँ (Emerging Technologies)
  • पत्रकारिता के लिए मल्टीमीडिया सामग्री (Multimedia Content for Journalism )
  • डिजिटल मार्केटिंग (Digital Marketing)
  • मोबाइल पत्रकारिता/डिजिटल विज्ञापन, पीआर और कॉर्पोरेट संचार (Mobile Journalism/Digital Advertising, PR and Corporate Communications)
  • डिजिटल मीडिया डिजाइन (Digital Media Design)
  • संचार और मीडिया वैश्वीकरण को समझना (Understanding Communication and Media Globalization)
  • ई-गवर्नेंस (E-Governance)
  • बूलियन क्वेरीज़ में महारत हासिल करना (Mastering Boolean Queries)
  • नीति और शोध पत्र लिखना (Writing Policy and Research Papers)
  • भाषा कौशल (Language Skill)
  • डिजिटल मीडिया के लिए लेखन-ऑनलाइन संचार के लिए उपकरण और तकनीकें (Writing for Digital Media-Tools and Techniques for Online Communication)
  • संचार के लिए सोशल मीडिया (Social Media for Communication)
  • वेब डेवलपमेंट-1 (Web Development-1)
  • डिज़ाइन थिंकिंग (Design Thinking)
  • नवाचार और उद्यमिता ( Innovation and Entrepreneurship)
  • डिजिटल डिवाइड: मुद्दे और चुनौतियां (Digital Divide: Issues and Challenges)
  • डिजिटल कूटनीति (Digital Diplomacy)
  • मीडिया वकालत (Media Advocacy)
  • रणनीतिक संचार (Strategic Communication)
  • जनसंपर्क (Public Relations)
  • डिजिटल मार्केटिंग, पीआर और कॉर्पोरेट संचार 9Digital Marketing, PR and Corporate Communication)
  • मीडिया वकालत 9 Media Advocacy)
  • शोध प्रबंध/परियोजना रिपोर्ट/डिजिटल पोर्टल का डिज़ाइन और विकास (Dissertation/Project Report/Design and Development of Digital Portal)

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications