UP Police Bharti 2022: गोरखपुर में बारिश के कारण रेडियो ऑपरेटर पीईटी रद्द, लखनऊ में होगा एग्जाम, जानें डेट्स

बोर्ड ने सभी प्रभावित अभ्यर्थियों को सूचित किया है कि वे नई तिथि को लखनऊ स्थित परीक्षा केंद्र पर अपने पुराने एडमिट कार्ड के साथ उपस्थित हों।

बोर्ड ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक अधिसूचना जारी कर परीक्षा की नई तारीखों की घोषणा की है। (प्रतीकात्मक-विकिमीडिया कॉमन्स)
बोर्ड ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक अधिसूचना जारी कर परीक्षा की नई तारीखों की घोषणा की है। (प्रतीकात्मक-विकिमीडिया कॉमन्स)

Santosh Kumar | May 23, 2025 | 09:22 AM IST

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश पुलिस रेडियो कैडर में भर्ती प्रक्रिया के तहत आयोजित होने वाली शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) भारी बारिश के कारण गोरखपुर में रद्द कर दी गई है। यह परीक्षा पहले 20 से 24 मई 2025 (21 मई को छोड़कर) तक 26वीं बटालियन पीएसी, गोरखपुर में आयोजित होने वाली थी। अब यह परीक्षा 35वीं बटालियन पीएसी, लखनऊ में आयोजित की जाएगी। बोर्ड ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक अधिसूचना जारी कर परीक्षा की नई तारीखों की घोषणा की है।

पुलिस भर्ती बोर्ड ने सभी प्रभावित अभ्यर्थियों को सूचित किया है कि वे नई तिथि को लखनऊ स्थित परीक्षा केंद्र पर अपने पुराने एडमिट कार्ड के साथ उपस्थित हों। अभ्यर्थियों को दोबारा एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की जरूरत नहीं है।

बोर्ड ने कहा है कि मौसम की स्थिति को देखते हुए यह फैसला लिया गया है ताकि परीक्षा की निष्पक्षता सुनिश्चित की जा सके। जिन अभ्यर्थियों की परीक्षाएं 20, 22, 23 और 24 मई को होनी थीं, उन्हें अब उसी क्रम में लखनऊ पहुंचना होगा।

Also readRajasthan Police Recruitment 2025: राजस्थान पुलिस कांस्टेबल के 10,000 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की तिथि बढ़ी

नई तिथियों के अनुसार, गोरखपुर में 20 मई को होने वाली परीक्षा अब 25 मई को, 22 मई को होने वाली परीक्षा 26 मई को तथा लखनऊ में 23 मई को होने वाली परीक्षा 27 मई को होगी। इसके अलावा 28 मई को रिजर्व तिथि रखी गई है।

शारीरिक दक्षता परीक्षा पुलिस भर्ती की एक महत्वपूर्ण प्रक्रिया है जिसमें दौड़ना, लंबी कूद और अन्य फिटनेस मापदंड शामिल हैं। बोर्ड ने उम्मीदवारों को सलाह दी है कि वे परीक्षा से पहले तैयारी बनाए रखें और समय पर परीक्षा केंद्र पर पहुंचें।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications