SSC JHT Final Result 2023: एसएससी जेएचटी, एसएचटी, जेटी फाइनल रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी, करें डाउनलोड

स्टाफ सिलेक्शन कमीशन जेएचटी, एसएचटी और जेटी पदों पर उम्मीदवारों का चयन तीन चरणों में किया जाएगा। फेज-1 और फेज-2 में उत्तीर्ण उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा।

एसएससी इस भर्ती अभियान के तहत जेएचटी, एसएचटी और जेटी के 296 पद भरेगा। (प्रतीकात्मक- फ्रीपिक)

Abhay Pratap Singh | March 3, 2024 | 02:35 PM IST

नई दिल्ली: कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर (जेएचटी), सीनियर हिंदी ट्रांसलेटर (एसएचटी) और जूनियर ट्रांसलेटर (जेटी) परीक्षा 2023 का अंतिम परिणाम घोषित कर दिया है। एसएससी जेएचटी एग्जाम 2023 में शामिल उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर परिणाम देख सकते हैं।

स्टाफ सिलेक्शन कमीशन द्वारा जेएचटी, एसएचटी, जेटी पद पर भर्ती के लिए 23 नवंबर 2023 को पेपर-1 का परिणाम जारी किया गया था। वहीं, एसएससी द्वारा 31 दिसंबर 2023 को पेपर-2 आयोजित किया गया था। जिसके बाद अब आयोग ने पेपर-1 और पेपर-2 परीक्षा के अंतिम परिणाम जारी कर दिए हैं।

आयोग ने जारी नोटिस में बताया कि, “अस्थायी रूप से शॉर्टलिस्ट कैंडिडेट को पदों और विभागों का आवंटन पेपर- 1 और पेपर-2 में उनके प्रदर्शन और ऑनलाइन जमा किए गए पदों/ विभागों की प्राथमिकता के आधार पर किया गया है।"

एसएससी ने आगे कहा कि जिन उम्मीदवारों ने पेपर-1 और पेपर-2 परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है, उन्हें दस्तावेज सत्यापन प्रक्रिया के लिए बुलाया जाएगा। यदि किसी उम्मीदवार को 6 महीने के भीतर आवंटित विभाग से कोई पत्राचार नहीं मिलता है, तो उस कैंडिडेट को तुरंत एसएससी को सूचित करना होगा।

Also read SSC Recruitment 2024: एसएससी करेगा 2,049 पदों पर भर्तियां, अधिसूचना जारी, 10वीं-12वीं पास कर सकते हैं अप्लाई

SSC JHT, SHT, JT Final Result 2023: रिजल्ट डाउनलोड करें

उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन कर आसानी से अपना रिजल्ट देख सकते हैं:

  • आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर विजिट करें।
  • होमपेज पर “Junior Hindi Translator, Junior Translator, and Senior Hindi Translator Examination, 2023 Result” लिंक पर क्लिक करें।
  • लॉगिन क्रेडेंशियल की सहायता से लॉगिन करें।
  • इसके बाद फाइनल रिजल्ट स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।
  • उम्मीदवार प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।

कर्मचारी चयन आयोग द्वारा इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 296 रिक्तियों पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। एसएससी जेएचटी, एसएचटी और जेटी चयन प्रक्रिया के तीन चरणों में पेपर-1 तथा पेपर-2 में सफल कैंडिडेट को तीसरे चरण में दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए कैंडिडेट एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर विजिट कर सकते हैं।

[

विशेष समाचार

]
[

नवीनतम शिक्षा समाचार

]