SSC JHT Final Result 2023: एसएससी जेएचटी, एसएचटी, जेटी फाइनल रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी, करें डाउनलोड
स्टाफ सिलेक्शन कमीशन जेएचटी, एसएचटी और जेटी पदों पर उम्मीदवारों का चयन तीन चरणों में किया जाएगा। फेज-1 और फेज-2 में उत्तीर्ण उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा।
Abhay Pratap Singh | March 3, 2024 | 02:35 PM IST
नई दिल्ली: कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर (जेएचटी), सीनियर हिंदी ट्रांसलेटर (एसएचटी) और जूनियर ट्रांसलेटर (जेटी) परीक्षा 2023 का अंतिम परिणाम घोषित कर दिया है। एसएससी जेएचटी एग्जाम 2023 में शामिल उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर परिणाम देख सकते हैं।
स्टाफ सिलेक्शन कमीशन द्वारा जेएचटी, एसएचटी, जेटी पद पर भर्ती के लिए 23 नवंबर 2023 को पेपर-1 का परिणाम जारी किया गया था। वहीं, एसएससी द्वारा 31 दिसंबर 2023 को पेपर-2 आयोजित किया गया था। जिसके बाद अब आयोग ने पेपर-1 और पेपर-2 परीक्षा के अंतिम परिणाम जारी कर दिए हैं।
आयोग ने जारी नोटिस में बताया कि, “अस्थायी रूप से शॉर्टलिस्ट कैंडिडेट को पदों और विभागों का आवंटन पेपर- 1 और पेपर-2 में उनके प्रदर्शन और ऑनलाइन जमा किए गए पदों/ विभागों की प्राथमिकता के आधार पर किया गया है।"
एसएससी ने आगे कहा कि जिन उम्मीदवारों ने पेपर-1 और पेपर-2 परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है, उन्हें दस्तावेज सत्यापन प्रक्रिया के लिए बुलाया जाएगा। यदि किसी उम्मीदवार को 6 महीने के भीतर आवंटित विभाग से कोई पत्राचार नहीं मिलता है, तो उस कैंडिडेट को तुरंत एसएससी को सूचित करना होगा।
SSC JHT, SHT, JT Final Result 2023: रिजल्ट डाउनलोड करें
उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन कर आसानी से अपना रिजल्ट देख सकते हैं:
- आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर विजिट करें।
- होमपेज पर “Junior Hindi Translator, Junior Translator, and Senior Hindi Translator Examination, 2023 Result” लिंक पर क्लिक करें।
- लॉगिन क्रेडेंशियल की सहायता से लॉगिन करें।
- इसके बाद फाइनल रिजल्ट स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।
- उम्मीदवार प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।
कर्मचारी चयन आयोग द्वारा इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 296 रिक्तियों पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। एसएससी जेएचटी, एसएचटी और जेटी चयन प्रक्रिया के तीन चरणों में पेपर-1 तथा पेपर-2 में सफल कैंडिडेट को तीसरे चरण में दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए कैंडिडेट एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर विजिट कर सकते हैं।
अगली खबर
]UPSSSC Forest Guard PET Result 2024: यूपीएसएसएससी फॉरेस्ट गार्ड पीईटी रिजल्ट जारी, 701 रिक्तियों पर होगी भर्ती
उत्तर प्रदेश सबऑर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन कमीशन ने बताया कि यूपी फॉरेस्ट गार्ड पीईटी परीक्षा 2024 में कुल 1402 उम्मीदवार उत्तीर्ण हुए हैं। वहीं, यूपीएसएसएससी फॉरेस्ट गार्ड भर्ती पीईटी परीक्षा में 101 अभ्यर्थी सफल नहीं हुए।
Abhay Pratap Singhविशेष समाचार
]- GATE 2025: आईआईटी कानपुर में एमटेक प्रोग्राम के लिए गेट कटऑफ क्या होगी? रैंक, फीस और पात्रता जानें
- JEE Main 2025: जामिया मिल्लिया इस्लामिया के लिए जेईई मेन में कितने मार्क्स चाहिए? जानें ब्रांच वाइज कटऑफ रैंक
- JEE Advanced 2025: आईआईटी पटना के लिए जेईई एडवांस्ड में कितने मार्क्स चाहिए? ब्रांच वाइज कटऑफ रैंक जानें
- JEE Main 2025: एनआईटी जालंधर के लिए जेईई मेन में कितने अंक चाहिए? एनआईआरएफ रैंक, कटऑफ और एलिजिबिलिटी जानें
- JEE Advanced 2025: आईआईटी धारवाड़ के लिए जेईई एडवांस्ड में कितने मार्क्स चाहिए? ब्रांच वाइज कटऑफ रैंक जानें
- JEE Main 2025: एनआईटी अगरतला के लिए जेईई मेन में कितने अंक चाहिए? एनआईआरएफ रैंक, कटऑफ और एलिजिबिलिटी जानें
- JEE Advanced 2025: आईआईटी रोपड़ के लिए जेईई एडवांस्ड में कितने मार्क्स चाहिए? ब्रान्चवाइज रैंक स्कोर जानें
- JEE Advanced 2025: आईआईटी जोधपुर के लिए जेईई एडवांस में कितने अंक चाहिए? रैंक, कटऑफ और पात्रता जानें
- JEE Main 2025: एनआईटी रायपुर के लिए जेईई मेन में कितने मार्क्स चाहिए? रैंक, कटऑफ और एलिजिबिलिटी जानें
- JEE Main 2025: एनआईटी गोवा के लिए जेईई मेन में कितने मार्क्स चाहिए? रैंक, कटऑफ और एलिजिबिलिटी जानें