SSC Exam Calendar 2025: एसएससी ने संशोधित परीक्षा कैलेंडर 2025 ssc.gov.in पर किया जारी, पूरा शेड्यूल जानें

SSC Exam Calendar 2025-26: सिविल, मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल के लिए SSC JE 2025 परीक्षा 27 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक कराई जाएगी।

कंप्यूटर आधारित परीक्षाओं (CBE) के लिए अस्थायी एसएससी परीक्षा कैलेंडर 2025-2026 जारी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
कंप्यूटर आधारित परीक्षाओं (CBE) के लिए अस्थायी एसएससी परीक्षा कैलेंडर 2025-2026 जारी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Abhay Pratap Singh | May 9, 2025 | 10:53 PM IST

नई दिल्ली: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने एसएससी परीक्षा कैलेंडर 2025 को संशोधित किया है। लेटेस्ट अपडेट के अनुसार, एसएससी सीजीएल 2025 की अधिसूचना अब 9 जून को जारी की जाएगी, जबकि परीक्षा 13 से 30 अगस्त के बीच आयोजित होगी। आयोग ने आगामी वर्ष 2025-26 के लिए निर्धारित अन्य भर्ती परीक्षाओं की तिथियों में भी संशोधन किया है।

आयोग ने एसएससी सीजीएल 2025, एसएससी सीएचएसएल, एसएससी एमटीएस, जूनियर इंजीनियर तथा दिल्ली पुलिस और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल परीक्षा, 2025 में सब-इंस्पेक्टर के साथ-साथ अन्य भर्ती परीक्षाओं की परीक्षा तिथियों की भी घोषणा की है। संशोधित एसएससी परीक्षा कैंलेंडर 2025-26 ssc.gov.in पर उपलब्ध है।

SSC Stenographer Exam Date 2025: एसएससी स्टेनोग्राफर परीक्षा तिथि

रिवाइज्ड एसएससी एग्जाम कैलेंडर 2025 के अनुसार, चयन पद परीक्षा, चरण- XIII, 2025, 24 जुलाई से 4 अगस्त, 2025 तक आयोजित की जाएगी। स्टेनोग्राफर ग्रेड 'सी' और 'डी' परीक्षा 2025, 6 अगस्त से 11 अगस्त, 2025 तक और एसएससी संयुक्त हिंदी अनुवादक परीक्षा 2025, 12 अगस्त, 2025 को आयोजित की जाएगी।

SSC CHSL Exam Date 2025: एसएससी सीएचएसएल परीक्षा तिथि

एसएससी सीएचएसएल परीक्षा 8 से 18 सितंबर, 2025 तक और मल्टी टास्किंग (गैर-तकनीकी) स्टाफ एवं हवलदार (सीबीआईसी और सीबीएन) परीक्षा-2025 20 सितंबर से 24 अक्टूबर तक आयोजित की जाएगी। वहीं, दिल्ली पुलिस हेड कांस्टेबल (मिनिस्ट्रियल) परीक्षा-2025 नवंबर से दिसंबर महीने में आयोजित होगी।

Also readSSC CPO Result 2024: एसएससी एसआई दिल्ली पुलिस, सीएपीएफ पीईटी रिजल्ट ssc.gov.in पर जारी, डाउनलोड करें

SSC Exam Revised Calendar 2025: संशोधित एसएससी परीक्षा कैलेंडर

उम्मीदवार नीचे दी गई सारणी में वर्ष 2025-2026 के लिए रिवाइज्ड एसएससी परीक्षा कैलेंडर की जांच कर सकते हैं:

क्रमपरीक्षा का नामचरण / स्तरविज्ञापन की तिथिअंतिम तिथिपरीक्षा की तिथि / माह
1जेएसए / एलडीसी सीमित विभागीय प्रतियोगी परीक्षा, 2024 (केवल DoPT के लिए)पेपर-I (CBE)--8 जून 2025
2एसएसए / यूडीसी सीमित विभागीय प्रतियोगी परीक्षा, 2024 (केवल DoPT के लिए)पेपर-I (CBE)--8 जून 2025
3एएसओ सीमित विभागीय प्रतियोगी परीक्षा, 2022–2024पेपर-I (CBE)--8 जून 2025
4सिलेक्शन पोस्ट परीक्षा, फेज-XIII, 2025CBE02 जून 202523 जून 202524 जुलाई – 4 अगस्त 2025
5स्टेनोग्राफर ग्रेड ‘C’ और ‘D’ परीक्षा, 2025CBE05 जून 202526 जून 20256 अगस्त – 11 अगस्त 2025
6संयुक्त हिंदी अनुवादक परीक्षा, 2025पेपर-I (CBE)05 जून 202526 जून 202512 अगस्त 2025
7संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा, 2025टियर-I (CBE)09 जून 202504 जुलाई 202513 – 30 अगस्त 2025
8उप-निरीक्षक, दिल्ली पुलिस और CAPFs परीक्षा, 2025पेपर-I (CBE)16 जून 202507 जुलाई 20251 – 6 सितंबर 2025
9उच्च माध्यमिक स्तर (10+2) परीक्षा, 2025टियर-I (CBE)23 जून 202518 जुलाई 20258 – 18 सितंबर 2025
10मल्टी टास्किंग स्टाफ और हवलदार परीक्षा-2025CBE26 जून 202524 जुलाई 202520 सितंबर – 24 अक्टूबर 2025
11कनिष्ठ अभियंता (सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल) परीक्षा, 2025पेपर-I (CBE)30 जून 202521 जुलाई 202527 – 31 अक्टूबर 2025
12कांस्टेबल (ड्राइवर) – दिल्ली पुलिसCBEजुलाई – सितंबर 2025जुलाई – सितंबर 2025नव.–दिस. 2025
13हेड कांस्टेबल (मिनिस्ट्रियल) – दिल्ली पुलिसCBEजुलाई – सितंबर 2025जुलाई – सितंबर 2025नव.–दिस. 2025
14हेड कांस्टेबल {AWO/TPO} – दिल्ली पुलिसCBEजुलाई – सितंबर 2025जुलाई – सितंबर 2025नव.–दिस. 2025
15कांस्टेबल (एग्जिक्यूटिव), पुरुष व महिला – दिल्ली पुलिसCBEजुलाई – सितंबर 2025जुलाई – सितंबर 2025नव.–दिस. 2025
16स्टेनोग्राफर ग्रेड 'C' सीमित विभागीय प्रतियोगी परीक्षा, 2025पेपर-I (CBE)जुलाई – सितंबर 2025अगस्त – नव. 2025जनवरी – फरवरी 2026
17कांस्टेबल (जीडी) CAPFs, NIA, SSF, असम राइफल्स परीक्षा, 2026CBEअक्टूबर 2025नवम्बर 2025जनवरी – फरवरी 2026
18जेएसए / एलडीसी सीमित विभागीय प्रतियोगी परीक्षा, 2025पेपर-I (CBE)जनवरी 2026जनवरी – फरवरी 2026मार्च 2026
19एसएसए / यूडीसी सीमित विभागीय प्रतियोगी परीक्षा, 2025पेपर-I (CBE)जनवरी 2026जनवरी – फरवरी 2026मार्च 2026
20एएसओ सीमित विभागीय प्रतियोगी परीक्षा, 2025पेपर-I (CBE)जनवरी 2026जनवरी – फरवरी 2026मार्च 2026

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications