Bihar Police Result 2025: बिहार पुलिस कांस्टेबल फाइनल रिजल्ट 21391 चयनित उम्मीदवारों के लिए जारी, डाउनलोड करें

बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा विज्ञापन संख्या 01/2023 के अंतर्गत बिहार पुलिस और बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस बल (BSAP) के पद भरने के लिए आयोजित की गई थी।

सीएसबीसी ने बिहार पुलिस के लिए 19,958 और बीएसएपी के लिए 1,433 उम्मीदवारों का चयन किया है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
सीएसबीसी ने बिहार पुलिस के लिए 19,958 और बीएसएपी के लिए 1,433 उम्मीदवारों का चयन किया है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Abhay Pratap Singh | May 9, 2025 | 09:00 PM IST

नई दिल्ली: सेंट्रल सिलेक्शन बोर्ड ऑफ कॉन्स्टेबल (CSBC) ने आज यानी 9 मई को 21391 चयनित उम्मीदवारों के लिए बिहार पुलिस कांस्टेबल फाइनल रिजल्ट 2025 जारी कर दिया है। कैंडिडेट सीएसबीसी की ऑफिशियल वेबसाइट csbc.bihar.gov.in पर जाकर अंतिम रूप से चयनित अभ्यथियों की सूची और कटऑफ अंकों की जांच कर सकते हैं।

बिहार पुलिस सिपाही भर्ती 2025 का फाइनल परिणाम 2025 पीडीएफ फॉर्मेट में जारी किया गया है, जिसमें चयनित उम्मीदवारों के नाम, रोल नंबर, सर्विस (बिहार पुलिस/बीएसएपी) और आवंटित जिला व यूनिट जैसे विवरण शामिल हैं। उम्मीदवार बिहार पुलिस कांस्टेबल मेरिट सूची 2025 में कोटिवार कटऑफ अंकों की भी जांच कर सकते हैं।

केंद्रीय चयन पर्षद द्वारा इस भर्ती अभियान के तहत सामान्य वर्ग से 8556 उम्मीदवारों, ईडब्ल्यूएस वर्ग से 2140 उम्मीदवारों, एससी वर्ग से 3400 कैंडिडेट, एसटी वर्ग से 225 और पिछड़ा वर्ग (BC) (56 ट्रांसजेंडर सहित) से 2570 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है। इसके अलावा, 655 पिछड़े वर्ग की महिलाओं (BCW) को शामिल किया गया है।

Also readUP Police Exam Fake Candidate: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती प्रक्रिया के दौरान फर्जी अभ्यर्थी गिरफ्तार

Bihar Police Constable Cut off: कैटेगरी-वाइज फाइनल कटऑफ

  • गैर-गृह रक्षक कोटि - सामान्य वर्ग (महिला/पुरुष) के लिए 68 अंक, ईडब्ल्यूएस के लिए 58, एससी के लिए 50, एसटी के लिए 54, ईबीसी के लिए 58, बीसी के लिए 62 (ट्रांसजेंडर-54), और बीसी महिला के लिए 58 अंक है।
  • गृह रक्षक कोटि - सामान्य महिला/पुरुष (गृह रक्षक कोटि) के लिए कटऑफ अंक 42 है।
  • जन्मतिथि कटऑफ - चयनित अभ्यर्थियों की जन्मतिथि कटऑफ की जानकारी मेरिट लिस्ट पीडीएफ से जांच सकते हैं।

Bihar Police Constable Final Result 2025: कैसे मेरिट सूची डाउनलोड करें?

उम्मीदवार निम्नलिखित चरणों का पालन करके आसानी से बिहार पुलिस कांस्टेबल फाइनल मेरिट सूची पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं:

  • सीएसबीसी की आधिकारिक वेबसाइट csbc.bihar.gov.in पर विजिट करें।
  • होमपेज पर उपलब्ध (Advt. No. 01/2023) संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
  • एक नई विंडो खुलेगी जिसमें चयनित उम्मीदवारों के रोल नंबर दिए गए हैं।
  • कैंडिडेट Ctrl + F की सहायता से अपने रोल नंबर की जांच कर सकते हैं।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications