प्रायोजित पोस्ट एमबीबीएस डीएनबी काउंसलिंग 2024 प्रवेश सत्र अंतिम (मॉप-अप) राउंड का आवंटन विवरण पीडीएफ में जारी किया गया है।
Abhay Pratap Singh | May 9, 2025 | 08:06 PM IST
नई दिल्ली: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंस (NBEMS) ने एमबीबीएस डीएनबी 2024 प्रवेश सत्र के लिए ऑनलाइन केंद्रीकृत मेरिट आधारित काउंसलिंग के लिए अंतिम मॉप-अप राउंड रिजल्ट जारी कर दिया है। एमबीबीएस डीएनबी एडमिशन के लिए फाइनल मॉप-अप अलॉटमेंट रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर जाकर जांच सकते हैं।
प्रायोजित पोस्ट एमबीबीएस डीएनबी काउंसलिंग 2024 प्रवेश सत्र अंतिम (मॉप-अप) राउंड का आवंटन विवरण पीडीएफ में जारी किया गया है। फाइनल मॉप-अप राउंड के लिए कुल 28 उम्मीदवारों का चयन किया गया है। इस पीडीएफ में शॉर्टलिस्ट उम्मीदवारों के रोल नंबर, रैंक, विभाग, संस्थान का नाम और राज्य की जांच कर सकते हैं।
एमबीबीएस डीएनबी 2024 फाइनल मॉप-अप राउंड सीट अलॉटमेंट रिजल्ट https://counseling.nbe.edu.in पर भी जाकर जांच सकते हैं। इसके लिए उम्मीदवारों को नीट पीजी 2024 रोल नंबर/ ईमेल आईडी और पासवर्ड जैसे क्रेडेंशियल की आवश्यकता होगी। एनबीई ने कहा कि उम्मीदवारों को आवंटित सीट पर 19 मई, 2025 को (शाम 5 बजे से पहले) से पहले प्रवेश लेना होगा।
नोटिस में कहा गया कि, “ज्वाइन होने के लिए आवश्यक दस्तावेज और अन्य विवरण प्रायोजित पोस्ट एमबीबीएस डीएनबी सीट प्रवेश सत्र 2024 में प्रवेश के लिए केंद्रीयकृत मेरिट आधारित ऑनलाइन काउंसलिंग की हैंडबुक देख सकते हैं।” अधिक जानकारी के लिए एनबीई की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
एनबीईएमएस ने आगे कहा कि, सीट का आवंटन पूरी तरह से प्रोविजनल है। निर्धारित पात्रता मानदंड को पूरा करने और आवंटित संस्थान को ज्वाइन करने के दौरान निर्धारित क्रेडेंशियल पेश करना होगा। उम्मीदवार किसी भी प्रश्न के लिए एनबीईएमएस को संचार वेब पोर्टल https://exam.natboard.edu.in/communication.php?page=main पर लिख सकते हैं।”
एमबीबीएस डीएनबी 2024 प्रवेश सत्र के लिए मॉप-अप राउंड काउंसलिंग सीट अलॉटमेंट रिजल्ट की जांच कर सकते हैं:
सूचना में कहा गया कि, “जिन छात्रों को प्रभावित शहरों में केंद्र आवंटित किए गए हैं, उन्हें चिंता करने की जरूरत नहीं है। इन स्थानों पर परीक्षा स्थगित मानी जाती है और किसी दूसरी तिथि पर आयोजित की जाएगी।
Abhay Pratap Singh