Trusted Source Image

NEET UG Exam News 2025: नीट यूजी में फर्जीवाड़ा करने की कोशिश कर रहे गिरोह का भंडाफोड, 5 युवक गिरफ्तार

Press Trust of India | May 5, 2025 | 10:33 PM IST | 2 mins read

अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने इनके पास से ब्लूटूथ डिवाइस, फर्जी दस्तावेज और बतौर अग्रिम लिए गए 50 हजार रुपए बरामद किए हैं।

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार सभी आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार सभी आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

नई दिल्ली: राजस्थान पुलिस ने राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा - स्नातक 2025 (NEET UG) में फर्जीवाड़ा और अनुचित साधनों का उपयोग कर फायदा लेने की कोशिश कर रहे एक गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए 5 युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। एक अधिकारी ने सोमवार (5 मई, 2025) को यह जानकारी दी है।

पुलिस के अनुसार, गुप्त सूचना के आधार पर संदिग्धों की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही थी और ये आरोपी नीट-स्नातक में लाभ लेने के लिए फर्जीवाड़े व अनुचित साधनों का उपयोग करने का प्रयास कर रहे थे।

पुलिस उपायुक्त अमित कुमार ने बताया कि करणी विहार थाने की टीम ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ एक फ्लैट पर छापा मारा, जहां आरोपियों को विभिन्न उपकरणों और फर्जी परीक्षा संबंधी दस्तावेजों के साथ गिरफ्तार किया गया।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अजीत कुमार बराला, सोहन लाल चौधरी, जितेंद्र शर्मा, संजय चौधरी और रोहित गोरा के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि सभी से पूछताछ की जा रही है।

Also readNEET Answer Key 2025: नीट यूजी ऑफिशियल आंसर की neet.nta.nic.in पर जल्द; रैंक प्रेडिक्टर का उपयोग कैसे करें?

अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने इनके पास से ब्लूटूथ डिवाइस, फर्जी दस्तावेज और बतौर अग्रिम लिए गए 50 हजार रुपए बरामद किए हैं। पुलिस ने बताया कि अजीत कुमार बराला और सोहन लाल ने जयपुर से राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान (एनआईए) बीएएमएस किया है और पीजी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं।

पुलिस के मुताबिक, जितेंद्र कर्नाटक से एमबीबीएस कर रहा है और ये लोग परीक्षा में फर्जी अभ्यर्थी के रूप में बैठने की फिराक में थे।

NEET UG Answer Key 2025: नीट यूजी 2025 प्रोविजनल आंसर की

नीट 2025 उत्तर कुंजी कोड 45, 46, 47 और 48 के लिए एनटीए जल्द ही ऑफिशियल वेबसाइट neet.nta.nic.in 2025 पर जारी करेगा। नीट यूजी प्रोविजनल आंसर की पर उम्मीदवारों को शुल्क भुगतान के साथ समय-सीमा के भीतर आपत्तियां दर्ज कराने का मौका भी दिया जाएगा।

नीट यूजी रिजल्ट 2025 की घोषणा 14 जून तक की जा सकती है। नीट यूजी आंसर की 2025 पर प्राप्त आपत्तियों की समीक्षा के बाद नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से नीट यूजी 2025 फाइनल आंसर की और नीट यूजी 2025 एग्जाम रिजल्ट जारी किया जाएगा।

MakeCAREERS360
My Trusted Source
Trusted Source ImageAdd as a preferred source on google

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications