SSC Recruitment 2024: एसएससी दिल्ली पुलिस, सीएपीएफ एसआई एप्लीकेशन स्टेटस लिंक एक्टिव, ऐसे करें चेक

Santosh Kumar | June 17, 2024 | 07:12 PM IST | 2 mins read

उम्मीदवारों को लॉगिन करने और दिल्ली पुलिस, सीएपीएफ एसआई आवेदन स्थिति की जांच करने के लिए अपने लॉगिन क्रेडेंशियल का उपयोग करना होगा।

एसएससी दिल्ली पुलिस, सीएपीएफ एसआई भर्ती परीक्षा 27 से 29 जून तक आयोजित की जाएगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
एसएससी दिल्ली पुलिस, सीएपीएफ एसआई भर्ती परीक्षा 27 से 29 जून तक आयोजित की जाएगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

नई दिल्ली: कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने दिल्ली पुलिस और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) परीक्षा 2024 में सब-इंस्पेक्टर के लिए एप्लिकेशन स्टेटस लिंक एक्टिव कर दिया है। उम्मीदवार संबंधित क्षेत्रों की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए इसे चेक कर सकते हैं। एसएससी दिल्ली पुलिस, सीएपीएफ एसआई भर्ती परीक्षा 27 से 29 जून तक आयोजित की जाएगी।

आयोग ने मध्य प्रदेश क्षेत्रों को छोड़कर सभी क्षेत्रों के लिए आवेदन स्थिति लिंक सक्रिय कर दिया है। उम्मीदवार अपने संबंधित क्षेत्रों की आधिकारिक वेबसाइटों पर जाकर एसएससी दिल्ली पुलिस, सीएपीएफ एसआई परीक्षा की आवेदन स्थिति की जांच कर सकते हैं। उम्मीदवारों को एप्लिकेशन स्टेटस लिंक के माध्यम से परीक्षा की तिथि, परीक्षा का शहर, आवेदन स्वीकार किया गया है या रद्द किया गया है और अन्य जानकारी जैसी जानकारी मिलेगी।

उम्मीदवारों को लॉगिन करने और दिल्ली पुलिस, सीएपीएफ एसआई आवेदन स्थिति की जांच करने के लिए अपने लॉगिन क्रेडेंशियल का उपयोग करना होगा। आयोग केवल उन्हीं उम्मीदवारों के लिए एडमिट कार्ड जारी करेगा जिनके आवेदन स्वीकार किए गए हैं। एसएससी दिल्ली पुलिस, सीएपीएफ एसआई एडमिट कार्ड पर उम्मीदवार का नाम, पिता का नाम, रोल नंबर, पता, जन्म तिथि, जाति श्रेणी, परीक्षा तिथि, परीक्षा केंद्र का पता और रिपोर्टिंग समय जैसे विवरण होंगे।

Also readSSC GD Result 2024: एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल रिजल्ट लेटेस्ट अपडेट, ssc.gov.in पर जल्द होगा जारी

SSC Delhi Police, CAPF SI 2024: स्टेटस कैसे चेक करें?

उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन करके एसएससी दिल्ली पुलिस, सीएपीएफ एसआई 2024 एप्लीकेशन स्टेटस की जांच कर सकते हैं-

  • संबंधित क्षेत्रों की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।
  • अब, SSC दिल्ली पुलिस, CAPF SI आवेदन स्थिति लिंक पर क्लिक करें।
  • आवश्यक क्रेडेंशियल दर्ज करें और लॉगिन करें।
  • आवेदन की स्थिति स्क्रीन पर दिखाई देगी।
  • सभी विवरण जांचें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट लें।

एसएससी के इस भर्ती अभियान का उद्देश्य दिल्ली पुलिस और सीएपीएफ विभागों में सब-इंस्पेक्टर के कुल 4,187 रिक्त पदों को भरना है। एसएससी दिल्ली पुलिस, सीएपीएफ एसआई चयन प्रक्रिया में पेपर 1, शारीरिक मानक परीक्षण (पीएसटी) और शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी), पेपर 2 और विस्तृत चिकित्सा परीक्षा (डीएमई) सहित 4 चरण शामिल हैं।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications