Saurabh Pandey | July 24, 2025 | 10:37 AM IST | 2 mins read
आयोग ने अपने संशोधित नोटिस में कहा है कि उम्मीदवारों को सुधार अवधि के दौरान दो बार अपने आवेदन पत्र में सुधार करने और उसे पुनः जमा करने की अनुमति होगी।
नई दिल्ली : कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने संयुक्त उच्चतर माध्यमिक (10+2) स्तरीय परीक्षा 2025 के लिए आवेदन सुधार प्रक्रिया की तारीख घोषित कर दी है। इससे पहले जारी शेड्यूल के मुताबिक आवेदन सुधार प्रक्रिया 23 से 24 जुलाई तक होनी थी, लेकिन आयोग ने इसे स्थगित कर दिया है।
एसएससी की तरफ से जारी नए सीएचएसएल एप्लीकेशन करेक्शन शेड्यूल के तहत आवेदन पत्र में सुधार की सुविधा 25 जुलाई से 26 जुलाई 2025 तक उपलब्ध रहेगी। इस अवधि के दौरान आवेदक अपने फॉर्म की त्रुटियों को सुधार सकेंगे।
आयोग ने अपने संशोधित नोटिस में कहा है कि उम्मीदवारों को सुधार अवधि के दौरान दो बार अपने आवेदन पत्र में सुधार करने और उसे पुनः जमा करने की अनुमति होगी।
हालांकि, प्रत्येक सुधार प्रयास के लिए एक मानक शुल्क देना होगा, जो सभी उम्मीदवारों पर लागू होगा, चाहे उनकी श्रेणी या लिंग कुछ भी हो। आवेदन पत्र में पहली बार सुधार और पुनः प्रस्तुति के लिए उम्मीदवारों को 200 रुपये का भुगतान करना होगा, जबकि दूसरी बार सुधार और दोबारा जमा करने के लिए 500 रुपये शुल्क देना होगा।
एसएससी सीएचएसएल 2025 के लिए टियर-I परीक्षा 8 से 18 सितंबर तक आयोजित होने वाली है, जबकि टियर-II परीक्षा फरवरी-मार्च 2026 में होने की उम्मीद है। इस भर्ती अभियान का उद्देश्य विभिन्न मंत्रालयों और विभागों में 3,131 ग्रुप-सी पदों को भरना है।