एसएससी सीजीएल एग्जाम 2025 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 4 जुलाई निर्धारित की गई है।
Abhay Pratap Singh | June 9, 2025 | 11:20 PM IST
नई दिल्ली: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने आज यानी 9 जून को विभिन्न मंत्रालयों, विभागों और संगठनों में ग्रुप बी, सी के पदों को भरने के लिए संयुक्त स्नातक स्तरीय (CGL) परीक्षा 2025 के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। इच्छुक और योग्य कैंडिडेट आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।
एसएससी कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल एग्जाम 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तिथि 4 जुलाई और शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 7 जुलाई तय की गई है। सफलतापूर्वक आवेदन फॉर्म भरने वाले उम्मीदवारों के लिए एसएससी सीजीएल करेक्शन विंडो 2025 9 जुलाई से 11 जुलाई तक खुली रहेगी।
सीजीएल परीक्षा 2025 के लिए आवेदक को 100 रुपए शुल्क का भुगतान करना होगा। महिला उम्मीदवारों/ एससी/ एसटी/ पीडब्ल्यूबीडी और भूतपूर्व सैनिक श्रेणियों के उम्मीदवारों को फीस में छूट दी गई है। पद के अनुसार उम्मीदवारों की आयु सीमा अलग-अलग है। आयु की गणना 1 अगस्त, 2025 से की जाएगी।
Also readSSC CGL Notification 2025 (Out) Live: एसएससी सीजीएल नोटिफिकेशन जारी; एप्लीकेशन शुरू, शुल्क, 14582 पद
जूनियर सांख्यिकी अधिकारी के लिए उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री और कक्षा 12वीं परीक्षा में गणित में कम से कम 60% अंक हों। पद के अनुसार शैक्षणिक योग्यता अलग-अलग है। अधिक जानकारी के लिए एसएससी सीजीएल 2025 अधिसूचना जांच सकते हैं।
एसएससी सीजीएल परीक्षा 2025 के माध्यम से लगभग 14,582 पदों को भरा जाएगा। टियर 1 कंप्यूटर आधारित परीक्षा का आयोजन 13 अगस्त से 30 अगस्त, 2025 तक किया जाएगा। वहीं, टियर 2 सीबीटी परीक्षा दिसंबर में कराई जाएगी। किसी भी सहायता से लिए टोल फ्री 18003093063 पर संपर्क कर सकते हैं।
उम्मीदवार नीचे बताए गए चरणों की सहायता से एसएससी सीजीएलई 2025 आवेदन फॉर्म भर सकते हैं: