SIU Admissions 2025: एसईटी, एसआईटीईईई प्रवेश परीक्षा के लिए 12 अप्रैल तक करें आवेदन; पात्रता, एग्जाम डेट जानें
एसईटी और एसआईटीईईई के लिए प्रवेश परीक्षाएं क्रमशः 5 और 11 मई, 2025 को आयोजित की जाएगी। परिणाम 22 मई, 2025 को घोषित किए जाएंगे।
Abhay Pratap Singh | March 28, 2025 | 06:55 PM IST
नई दिल्ली: सिम्बायोसिस इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी की ओर से सिम्बायोसिस प्रवेश परीक्षा 2025 (SET 2025) और सिम्बायोसिस इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा 2025 (SITEEE 2025) के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 12 अप्रैल को बंद कर दी जाएगी। इच्छुक और योग्य छात्र आधिकारिक वेबसाइट www.set-test.org के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
पात्रता मानदंड:
SET 2025 - एसईटी के लिए आवेदक न्यूनतम 50% अंकों या समकक्ष ग्रेड (एससी/एसटी के लिए 45%) के साथ किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण हो। इसके अलावा, अनुसंधान कार्यक्रमों के साथ ऑनर्स के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास 7.5 सीजीपीए और उससे अधिक होना चाहिए। बहु-प्रवेश हेतु पात्रता मानदंड FYUG कार्यक्रमों के लिए विश्वविद्यालय के पार्श्व प्रवेश नियमों के अनुसार होगा।
SITEEE 2025- एसआईटीईईई के लिए कैंडिडेट अनिवार्य विषयों के रूप में भौतिकी और गणित के साथ 10+2 परीक्षा उत्तीर्ण की हो। साथ ही रसायन विज्ञान/ कंप्यूटर विज्ञान/ इलेक्ट्रॉनिक्स/ सूचना प्रौद्योगिकी/ जीवविज्ञान/ सूचना विज्ञान अभ्यास/ जैव प्रौद्योगिकी/ एक तकनीकी व्यावसायिक विषय/ कृषि/ इंजीनियरिंग ग्राफिक्स/ व्यवसाय अध्ययन या उद्यमिता में से एक विषय में उत्तीर्ण होना चाहिए।
Also read IGNOU TEE June 2025 Date Sheet: इग्नू जून टर्म एंड परीक्षा डेट शीट ignou.ac.in पर जारी, डाउनलोड करें
विश्वविद्यालय ने कहा कि, “वैकल्पिक रूप से संबद्ध क्षेत्र में D.Voc कार्यक्रम पूरा करने वाले उम्मीदवार भी पात्र हैं। विश्वविद्यालय गणित, भौतिकी, इंजीनियरिंग ड्राइंग आदि जैसे विषयों में ब्रिज कोर्स भी प्रदान करेगा, जिससे विविध पृष्ठभूमि के छात्रों को एक मजबूत आधार बनाने और वांछित शिक्षण परिणाम प्राप्त करने में मदद मिलेगी।”
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को प्रति टेस्ट 2250 रुपए और प्रति कार्यक्रम 1000 रुपए का गैर-वापसी योग्य शुल्क देना होगा। भुगतान ऑनलाइन या “सिम्बायोसिस टेस्ट सचिवालय” के पक्ष में डिमांड ड्राफ्ट के माध्यम से किया जा सकता है। परीक्षाओं का आयोजन 5 और 11 मई, 2025 को किया जाएगा। परिणाम 22 मई, 2025 को घोषित किए जाएंगे।
टेस्ट 1 के लिए एडमिट कार्ड 25 अप्रैल, 2025 से और टेस्ट 2 के लिए एडमिट कार्ड 30 अप्रैल, 2025 से डाउनलोड के लिए उपलब्ध होंगे। विश्वविद्यालय सिम्बायोसिस संस्थानों में बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (बीबीए), बैचलर ऑफ आर्ट्स (बीए), बैचलर ऑफ साइंस (बीएससी) और बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी (बीटेक) सहित पूर्णकालिक स्नातक (यूजी) कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए एसईटी और एसआईटीईई आयोजित करता है। अधिक जानकारी के लिए www.set-test.org पर विजिट करें।
अगली खबर
]विशेष समाचार
]- NEET UG 2025: नीट यूजी आंसर की जल्द; सरकारी मेडिकल कॉलेज के लिए कितने मार्क्स चाहिए? जानें एम्स कटऑफ
- JEE Advanced 2025: जेईई एडवांस्ड पास करने के लिए कितने मार्क्स चाहिए? जानें कैटेगरी वाइज कटऑफ अंक
- NEET UG 2025: उत्तर प्रदेश के शीर्ष एमबीबीएस मेडिकल कॉलेज कौन से हैं? पात्रता और फीस जानें
- NEET UG 2025: नीट यूजी परीक्षा पास करने के लिए कितने मार्क्स चाहिए? जानें पिछले 3 सालों का कैटेगरी वाइज कटऑफ
- IIT Admission 2025: आईआईटी में बिना जेईई कैसे मिलेगा एडमिशन? जानें क्या-क्या हैं विकल्प
- Top Dental Colleges in India 2025: भारत के टॉप डेंटल कॉलेज कौन से हैं? एलिजिबिलिटी, रैंक, फीस जानें
- JEE Main 2025 Result: जेईई मेन सेशन 2 का रिजल्ट जल्द; जानें टॉप एनआईटी की कोर्स-वाइज ओपनिंग और क्लोजिंग रैंक
- GATE 2025: आईआईटी कानपुर में एमटेक प्रोग्राम के लिए गेट कटऑफ क्या होगी? रैंक, फीस और पात्रता जानें
- JEE Main 2025: जामिया मिल्लिया इस्लामिया के लिए जेईई मेन में कितने मार्क्स चाहिए? जानें ब्रांच वाइज कटऑफ रैंक
- JEE Advanced 2025: आईआईटी पटना के लिए जेईई एडवांस्ड में कितने मार्क्स चाहिए? ब्रांच वाइज कटऑफ रैंक जानें