BPSSC Steno ASI Admit Card 2024: बिहार स्टेनो एएसआई एडमिट कार्ड bpssc.bihar.gov.in पर जारी, परीक्षा तिथि जानें

स्टेनो एएसआई एडमिट कार्ड 2024 डाउनलोड करने के लिए उम्मीवारों को रजिस्ट्रेशन आईडी/ मोबाइल नंबर और जन्म तिथि जैसे क्रेडेंशियल की आवश्यकता होगी।

बिहार एएसआई स्टेनो पात्रता परीक्षा 15 से 17 अप्रैल, 2025 तक कराई जाएगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
बिहार एएसआई स्टेनो पात्रता परीक्षा 15 से 17 अप्रैल, 2025 तक कराई जाएगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Abhay Pratap Singh | March 28, 2025 | 05:49 PM IST

नई दिल्ली: बिहार पुलिस अधीनस्थ सेवा आयोग (BPSSC) ने स्टेनोग्राफर सहायक उप-निरीक्षक पात्रता परीक्षा (विज्ञापन संख्या 01/2024) के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। सफलतापूर्क पंजीकरण करने वाले उम्मीदवार बीपीएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpssc.bihar.gov.in पर जाकर बीपीएसएससी स्टेनो एएसआई एडमिट कार्ड 2024 डाउनलोड कर सकते हैं।

स्टेनो एएसआई एडमिट कार्ड 2024 डाउनलोड करने के लिए उम्मीवारों को रजिस्ट्रेशन आईडी/ मोबाइल नंबर और जन्म तिथि जैसे क्रेडेंशियल की आवश्यकता होगी। बिहार एएसआई स्टेनो परीक्षा 2024 में उपस्थित होने वाले कैंडिडेट के लिए हाल टिकट एक अनिवार्य दस्तावेज है, इसके बिना परीक्षा कक्ष में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार, बिहार एएसआई स्टेनो पात्रता परीक्षा 15 से 17 अप्रैल तक दो पालियों में आयोजित की जाएगी। प्रथम पाली की परीक्षा के लिए रिपोर्टिंग टाइम सुबह 8:30 बजे तथा द्वितीय पाली की परीक्षा के लिए रिपोर्टिंग टाइम दोपहर 1:30 बजे है। अभ्यर्थियों को परीक्षा के समय प्रवेश पत्र पर दिए गए निर्देशों का पालन करना होगा।

Also readUP Police Bharti 2025: यूपी पुलिस विभाग में आरक्षी, एसआई सहित 26,596 पदों पर होगी भर्ती; अधिसूचना जल्द

नोटिस के अनुसार, “जो अभ्यर्थी किसी कारणवश वेबसाइट से ई-प्रवेश पत्र डाउनलोड नहीं कर पाए, वे 11 अप्रैल, 2025 को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग के 5, हार्डिंग रोड, पटना-800001 स्थित कार्यालय से डुप्लीकेट ई-प्रवेश पत्र प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए कैंडिडेट को कार्यालय पर आवेदन पत्र और पहचान पत्र ले जाना होगा।”

बिहार स्टेनो एएसआई भर्ती 2024 के तहत लिखित परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवार ही पात्रता परीक्षा में उपस्थित हो सकते हैं। इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 305 पदों को भरा जाएगा। अधिक जानकारी के लिए कैंडिडेट बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग की वेबसाइट bpssc.bihar.gov.in पर विजिट कर सकते हैं।

Bihar Steno ASI Admit Card Download: कैसे डाउनलोड करें?

उम्मीदवार निम्नलिखित चरणों का पालन करके बिहार पुलिस स्टेनो एएसाई हाल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं:

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट bpssc.bihar.gov.in पर जाएं।
  • होमपेज पर, स्टेनो एएसआई पात्रता परीक्षा एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें।
  • अपना लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें।
  • एडमिट कार्ड चेक करें, डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंट निकाल लें।
[

विशेष समाचार

]

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications