RRB JE CBT 2 Exam Date 2025: आरआरबी जेई सीबीटी 2 परीक्षा के लिए संशोधित कार्यक्रम rrbapply.gov.in पर जारी

आरआरबी जेई सीबीटी 2 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक rrbapply.gov.in पर परीक्षा तिथि से चार दिन पहले उपलब्ध करा दिया जाएगा।

आरआरबी जेई परीक्षा हाल में प्रवेश से पहले आधार से जुड़ा बायोमेट्रिक सत्यापन किया जाएगा। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
आरआरबी जेई परीक्षा हाल में प्रवेश से पहले आधार से जुड़ा बायोमेट्रिक सत्यापन किया जाएगा। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Abhay Pratap Singh | March 28, 2025 | 04:49 PM IST

नई दिल्ली: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने जूनियर इंजीनियर (JE) भर्ती परीक्षा के लिए कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) के दूसरे चरण के लिए संशोधित कार्यक्रम जारी किया है। संशोधित कार्यक्रम के अनुसार, अब आरआरबी जेईई सीबीटी-2 परीक्षा 22 अप्रैल, 2025 को आयोजित की जाएगी। पहले यह परीक्षा 19 और 20 मार्च के लिए निर्धारित थी।

आरआरबी की आधिकारिक नोटिस के अनुसार, आरआरबी जेई सीबीटी 2 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक rrbapply.gov.in पर परीक्षा तिथि से चार दिन पहले उपलब्ध करा दिया जाएगा। सीबीटी 2 परीक्षा में उपस्थित होने वाले कैंडिडेट को आरआरबी जेईई 2025 एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए लॉगिन क्रेडेंशियल की जरूरत होगी।

RRB JE CBT 2 exam date: आरआरबी जेई परीक्षा तिथि

उम्मीदवार नीचे दी गई सारणी में संशोधित परीक्षा कार्यक्रम की जांच कर सकते हैं:

सीईएन सं.पदपरीक्षा का प्रकारपरीक्षा तिथि

सीईएन संख्या 03/2024

जेई, डीएमएस, सीएमए आदि के विभिन्न पद

सीबीटी-2

22/04/2025 (मंगलवार)

Also readRRB ALP Recruitment 2025: आरआरबी असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती अधिसूचना जारी, रिक्तियां 9,970, जानें आवेदन तिथि

नोटिस में कहा गया कि, “परीक्षा शहर व तिथि देखने तथा एससी/एसटी उम्मीदवारों के लिए यात्रा प्राधिकरण डाउनलोड करने का लिंक परीक्षा तिथि से 10 दिन पहले सभी आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइटों पर लाइव कर दिया जाएगा।”” सीबीटी-1 परीक्षा में सफल उम्मीदवार ही सीबीटी-2 परीक्षा में शामिल होने के लिए पात्र हैं।

आरआरबी ने आगे कहा कि, “उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आधार सत्यापन के माध्यम से अपनी पहचान प्रमाणित करें, यदि पहले से नहीं किया है, तो परीक्षा केंद्र में आसानी से प्रवेश की सुविधा के लिए rrbapply.gov.in पर अपने क्रेडेंशियल के साथ लॉगिन करें।” परीक्षा हाल में प्रवेश से पहले आधार से जुड़ा बायोमेट्रिक सत्यापन किया जाएगा।

RRB JE CBT 2 Admit Card 2025: कैसे डाउनलोड करें?

आरआरबी की आधिकारिक क्षेत्रीय वेबसाइट पर जाएं। होमपेज पर, ‘RRB JE CBT 2 एडमिट कार्ड’ लिंक पर क्लिक करें। स्क्रीन पर एक नया पेज दिखाई देगा। आवश्यक लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें और सबमिट करें। एडमिट कार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा। इसे डाउनलोड करें और प्रिंटआउट निकालकर रख लें।

[

विशेष समाचार

]

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications