गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होने स्कूल बैंड राष्ट्रीय स्कूल बैंड प्रतियोगिता 6.0 के ग्रैंड फिनाले में भाग लेने वाली 16 टीमों में से हैं।
Santosh Kumar | January 25, 2025 | 06:03 PM IST
नई दिल्ली: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू कल (26 जनवरी) नई दिल्ली में कर्तव्य पथ से 76वें गणतंत्र दिवस समारोह का नेतृत्व करेंगी। इस बार गणतंत्र दिवस परेड में 3 सरकारी स्कूलों की टीमें हिस्सा लेंगी। झारखंड के केजीबीवी पटमदा की टीम को सेना के बैंड के साथ राष्ट्रपति के मंच के सामने प्रदर्शन करने का मौका मिलेगा। इसके अलावा सिक्किम के गंगटोक के सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल वेस्ट प्वाइंट और कर्नाटक के केंद्रीय विद्यालय नंबर 2 बेलगाम कैंटोनमेंट की टीमें विजय चौक पर प्रदर्शन करेंगी।
ये स्कूल बैंड राष्ट्रीय स्कूल बैंड प्रतियोगिता 6.0 के ग्रैंड फिनाले में भाग लेने वाली 16 टीमों में से हैं। बता दें कि झारखंड के केजीबीवी पटमदा की 25 सदस्यीय पाइप बैंड गर्ल्स टीम में वंचित परिवारों की लड़कियां शामिल हैं।
इन लड़कियों ने रामगढ़ आर्मी रेजिमेंटल सेंटर में सिख और पंजाब रेजिमेंट के प्रशिक्षकों से प्रशिक्षण प्राप्त किया है। वहीं सिक्किम के सरकारी वेस्ट प्वाइंट स्कूल की ब्रास बैंड गर्ल्स टीम ने राज्य, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाई है।
टीम ने 7 चैंपियन टीमों को हराकर पूर्वी क्षेत्र का चैंपियन बनने का गौरव प्राप्त किया है। पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय नंबर 2 बेलगाम कैंट, कर्नाटक की पाइप बैंड टीम में कई छात्रों के माता-पिता भारतीय सेना में सेवारत हैं।
Also readJ&K News: पीडीपी ने की छात्रों को जबरन तिरंगा रैली में भेजने के लिए जम्मू-कश्मीर सरकार की आलोचना
सेना रेजिमेंटल केंद्रों के बैंड प्रशिक्षकों ने पीएम श्री स्कूल बैंड टीमों को प्रशिक्षण देना शुरू किया है। अब तक यह प्रशिक्षण 11 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में शुरू हो चुका है और जल्द ही इसे अन्य राज्यों में भी शुरू किया जाएगा।
प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि सेना के क्षेत्रीय केंद्रों के सहयोग से जल्द ही और स्कूल बैंड जोड़े जाएंगे। यह कार्यक्रम छात्रों में देशभक्ति और संगीत कौशल के साथ-साथ अनुशासन का संचार करेगा और समग्र शिक्षा को बढ़ावा देगा।