SBI SCO Recruitment 2024: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में 1,497 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन शुरू; आखिरी तिथि 4 अक्टूबर

एसबीआई एससीओ भर्ती 2024 के माध्यम से आवेदन करने वाले रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन फॉर्म निःशुल्क है।

एसबीआई भर्ती 2024 के माध्यम से एससीओ रिक्तियां रेगुरल बेसिस पर की जाएंगी। (स्त्रोत-आधिकारिक 'एक्स'/SBI)एसबीआई भर्ती 2024 के माध्यम से एससीओ रिक्तियां रेगुरल बेसिस पर की जाएंगी। (स्त्रोत-आधिकारिक 'एक्स'/SBI)

Abhay Pratap Singh | September 16, 2024 | 02:03 PM IST

नई दिल्ली: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) में स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर (SCO) के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार एसबीआई की ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर अंतिम तिथि या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 14 सितंबर से शुरू की गई है।

एसबीआई स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर भर्ती 2024 के लिए आवेदन की आखिरी तिथि 4 अक्टूबर तय की गई है। सामान्य, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 750 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। जबकि, रिजर्व कैटेगरी जैसे एससी/ एसटी/ पीडब्ल्यूबीडी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन नि:शुल्क है।

Background wave

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में एससीओ भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 1,497 रिक्तियां भरी जाएंगी। जिनमें से डिप्टी मैनेजर (सिस्टम) - प्रोजेक्ट मैनेजमेंट एंड डिलीवरी के 187 पद, डिप्टी मैनेजर (सिस्टम) - इन्फ्रा सपोर्ट एंड क्लाउड ऑपरेशन के 412 पद, डिप्टी मैनेजर (सिस्टम) - नेटवर्किंग ऑपरेशन के 80 पद, डिप्टी मैनेजर (सिस्टम) - आईटी आर्किटेक्ट के 27, डिप्टी मैनेजर (सिस्टम) - इंफॉर्मेशन सिक्योरिटी के 7 और असिस्टेंट मैनेजर (सिस्टम) के 728 पद शामिल हैं।

Also readExim Bank Recruitment 2024: एग्जिम बैंक में मैनेजमेंट ट्रेनी के पदों पर निकली भर्ती, 18 सितंबर से करें आवेदन

पद के अनुसार शैक्षणिक योग्यता अलग-अलग मांगी गई है। उम्मीदवार के पास कंप्यूटर साइंस/ कंप्यूटर साइंस एवं इंजीनियरिंग/ सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग/ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी/ इलेक्ट्रॉनिक्स/ इलेक्ट्रॉनिक्स एवं कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग में न्यूनतम 50% में साथ बीटेक या बीई की डिग्री है। साथ ही संबंधित क्षेत्र में कार्य अनुभव भी होना चाहिए।

डिप्टी मैनेजर पद के लिए उम्मीदवार की आयु 25 से 35 साल के बीच और असिस्टेंट मैनेजर पद के लिए आवेदक की आयु 21 से 37 साल होनी चाहिए। आयु की गणना 30 जून 2024 के आधार पर की जाएगी। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियम के अनुसार अधिकतम आयु में छूट दी जाएगी। अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट पर अधिसूचना की जांच कर सकते हैं।

SBI SPECIALIST CADRE OFFICERS Vacancy 2024: कैसे आवेदन करें?

निम्नलिखित चरणों का पालन करके उम्मीदवारों को एसबीआई एससीओ भर्ती 2024 के लिए आवेदन कर सकते हैं:

  • ऑफिशियल वेबसाइट https://bank.sbi/web/careers/current-openings पर जाएं।
  • होमपेज पर, भर्ती संबंधित लिंक पर क्लिक करें और फिर Apply Online पर क्लिक करें।
  • उम्मीदवार अपना पंजीकरण करें और जनरेट क्रेडेंशियल्स दर्ज करके लॉगिन करें।
  • रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरें, शुल्क का भुगतान करें और आवेदन फॉर्म को सबमिट करें।
  • भविष्य के संदर्भ के लिए भरे गए आवेदन फॉर्म का प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications