Exim Bank Recruitment 2024: एग्जिम बैंक में मैनेजमेंट ट्रेनी के पदों पर निकली भर्ती, 18 सितंबर से करें आवेदन

ट्रेनिंग के दौरान चयनित उम्मीदवारों को 65,000 रुपये प्रतिमाह वेतन मिलेगा। इसके बाद पद के अनुसार 48,000 से लेकर 85,000 रुपये मासिक सैलरी दी जाएगी।

इंडिया एग्जिम बैंक भर्ती परीक्षा अक्टूबर 2024 में आयोजित की जाएगी। (स्त्रोत-आधिकारिक 'एक्स')इंडिया एग्जिम बैंक भर्ती परीक्षा अक्टूबर 2024 में आयोजित की जाएगी। (स्त्रोत-आधिकारिक 'एक्स')

Abhay Pratap Singh | September 15, 2024 | 12:14 PM IST

नई दिल्ली: एग्जिम बैंक (Exim Bank ) में मैनेजमेंट ट्रेनी (MT) के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की गई है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार बैंक की वेबसाइट eximbankindia.in पर जाकर आवेदन फॉर्म भर सकेंगे। एग्जिम बैंक एमटी भर्ती 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया 18 सितंबर से शुरू की जाएगी।

एग्जिम बैंक मैनेजमेंट ट्रेनी के रिक्त पदों पर आवेदन की आखिरी तिथि 7 अक्टूबर 2024 तय की गई है। इस भर्ती अभियान के माध्यम से एग्जिम बैंक में एमटी के कुल 50 पद भरे जाएंगे। इंडिया एग्जिम बैंक भर्ती परीक्षा 2024 का आयोजन ऑनलाइन मोड में ढाई घंटे की अवधि के लिए अक्टूबर महीने में किया जा सकता है।

Background wave

India Exim Bank MT Vacancy 2024: शैक्षणिक योग्यता

पात्र उम्मीदवारों को आवेदन से पहले शैक्षणिक योग्यता की जांच कर लेनी चाहिए:

  • न्यूनतम 60% कुल अंकों के साथ तीन वर्षीय स्नातक (UG) या समकक्ष संचयी ग्रेड पॉइंट औसत (CGPA) होना चाहिए।
  • फाइनेंस / इंटरनेशनल बिजनेस/ फॉरेन ट्रेड या चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) में स्नातकोत्तर (एमबीए / पीजीडीबीए/ पीजीडीबीएम/ एमएमएस) हो। पीजी कोर्स न्यूनतम 2 साल का पूर्णकालिक होना चाहिए, जिसमें फाइनेंस में न्यूनतम 60% कुल अंक या समकक्ष CGPA हो। CA के मामले में व्यावसायिक परीक्षा उत्तीर्ण करना अनिवार्य है।
  • वे अभ्यर्थी जो पोस्ट ग्रेजुएशन या चार्टर्ड अकाउंटेंसी की अंतिम परीक्षा में शामिल हो चुके हैं या होने वाले हैं और जिनका परिणाम वर्ष 2025 में जारी होगा, वे भी आवेदन के लिए पात्र हैं।

Also readPunjab & Sind Bank SO Recruitment 2024: पंजाब एंड सिंध बैंक एसओ भर्ती पंजीकरण punjabandsindbank.co.in पर शुरू

इंडिया एग्जिम बैंक एमटी के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 28 साल होनी चाहिए। आयु की गणना 1 अगस्त 2024 से की जाएगी। रिजर्व कैटेगरी जैसे एससी, एसटी, ओबीसी (नॉन क्रीमी लेयर) और पीडब्ल्यूडी वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छूट भी दी जाएगी।

सामान्य, ईडब्ल्यूएस, ओबीसी वर्ग के आवेदकों को 600 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा, जबकि एससी, एसटी, पीएच और महिला कैंडिडेट्स के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये है। उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन टेस्ट और साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट पर अधिसूचना देख सकते हैं।

Exim Bank Management Trainee Jobs 2024: आवेदन कैसे करें?

कैंडिडेट निम्नलिखित चरणों का पालन करके 18 सितंबर से 1 अक्टूबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे:

  • आधिकारिक वेबसाइट https://www.eximbankindia.in/careers पर जाएं।
  • उम्मीदवार ‘मैनेजमेंट ट्रेनी 2024-25 आवेदन करें’ लिंक पर क्लिक करें।
  • पंजीकरण करें और जनरेट क्रेडेंशियल से लॉगिन करें।
  • आवेदन फॉर्म भरें और शुल्क का भुगतान करें।
  • भरे गए फॉर्म को सबमिट करें और प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications