RULET Admit Card 2024: राजस्थान विश्वविद्यालय लॉ एंट्रेंस टेस्ट एडमिट कार्ड जारी, परीक्षा तिथि और पैटर्न जानें
राजस्थान यूनिवर्सिटी लॉ एंट्रेंस टेस्ट हाल टिकट 2024 ऑफिशियल वेबसाइट rulet.univraj.org पर जाकर डाउलनोड कर सकते हैं।
Abhay Pratap Singh | June 14, 2024 | 10:15 AM IST
नई दिल्ली: राजस्थान विश्वविद्यालय ने आज यानी 14 जून को राजस्थान विश्वविद्यालय लॉ एंट्रेंस टेस्ट 2024 (RULET 2024) के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। लॉ एंट्रेंस एग्जाम के लिए पंजीकृत उम्मीदवारों के लिए आरयूएलईटी का आयोजन 20 जून 2024 को किया जाएगा।
कैंडिडेट राजस्थान यूनिवर्सिटी लॉ एंट्रेंस टेस्ट हाल टिकट 2024 ऑफिशियल वेबसाइट rulet.univraj.org पर जाकर डाउलनोड कर सकते हैं। राजस्थान विश्वविद्यालय लॉ प्रवेश परीक्षा एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे एप्लीकेशन नंबर, नाम और फोन नंबर की आवश्यकता होगी।
RULET 2024 एडमिट कार्ड में उम्मीदवार का नाम, फोटो, रोल नंबर, परीक्षा केंद्र का विवरण, रिपोर्टिंग समय और परीक्षा दिशानिर्देश सहित अन्य जानकारी शामिल है। RULET 2024 परीक्षा ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाएगी। आरयूएलईटी परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान नहीं है।
RULET 2024 एडमिट कार्ड में किसी भी तरह की गड़बड़ी होने पर उम्मीदवारों को त्रुटि सुधार के लिए परीक्षा प्राधिकरण से संपर्क करना होगा। हेल्पलाइन नंबर 0141-2256606 या 0141-2711070 पर सुबह 10:30 से शाम 4:30 तक तक फोन कर सकते हैं। इसके अलावा, “राजस्थान विश्वविद्यालय जेएलएन मार्ग, जयपुर 302004 राजस्थान, भारत” पते पर संपर्क कर सकते हैं।
RULET 2024 Exam Pattern: परीक्षा पैटर्न
आरयूएलईटी परीक्षा 2 घंटे यानी 120 मिनट की अवधि के लिए अंग्रेजी माध्यम में आयोजित की जाएगी। पेपर में चार सेक्शन अंग्रेजी भाषा, लीगल रीजनिंग, करंट अफेयर्स एंड जनरल नॉलेज, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड एंड लॉजिकल रीजनिंग को शामिल किया गया है। आरयूएलईटी प्रश्नपत्र में कुल 150 ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न पूछे जाएंगे।
RULET 2024 Admit Card: कैसे डाउनलोड करें?
उम्मीदवार RULET 2024 एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए निर्देशों का पालन कर सकते हैं:
- आधिकारिक वेबसाइट rulet.univraj.org पर जाएं।
- होमपेज पर RULET 2024 एडमिट कार्ड पर क्लिक करें।
- इसके बाद लॉगिन विंडो पर पुनः निर्देशित किया जाएगा।
- कैंडिडेट आवश्यक क्रेडेंशियल दर्ज करें और सबमिट करें।
- RULET एडमिट कार्ड 2024 स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।
- भविष्य के संदर्भ के लिए डाउनलोड करें और प्रिंटआउट लें।
अगली खबर
]विशेष समाचार
]- CAT 2024: कम कैट स्कोर स्वीकार करने वाले टॉप 10 एमबीए कॉलेज; एलिजिबिलिटी और फीस जानें
- CAT 2024: आईआईएम इंदौर एमबीए एडमिशन, कैट कटऑफ पर्सेंटाइल, चयन प्रक्रिया, पीआई वेटेज
- CAT Exam 2024: आईआईएम लखनऊ के एमबीए प्रवेश मानदंड में कैट एग्जाम को 60% वेटेज
- CAT Exam 2024: आईआईएम और आईआईटी एमबीए के लिए किसे चुनें? जानें विस्तृत विश्लेषण, प्लेसमेंट, सैलरी पैकेज
- Career Outlook Report: करियर आउटलुक रिपोर्ट जारी, फ्रेशर्स और जॉब मार्केट के बीच अंतर कम करना लक्ष्य
- CAT Exam 2024: कैट स्कोर से एमबीए कोर्स में प्रवेश देने वाले टॉप संस्थान; शुल्क और चयन प्रक्रिया जानें
- CLAT 2025 Exam Date: क्लैट परीक्षा 1 दिसंबर को; अंतिम समय में कैसे करें तैयारी, जानें प्रमुख विषय
- CAT 2024 Preparation Tips: अंतिम समय में कैट परीक्षा की तैयारी कैसे करें? आईआईएम के लिए आवश्यक स्कोर जानें
- UP Scholarship 2024-25: यूपी छात्रवृत्ति क्या है? किसे मिलेगी आर्थिक सहायता, जानें प्रोसेस, पात्रता, दस्तावेज
- JEE Main Qualifying Cutoff 2025: जेईई मेन क्वालीफाइंग कटऑफ क्या होगी? निर्धारित करने वाले फैक्टर, प्रकार जानें