ULET Registration 2024: राजस्थान विश्वविद्यालय एलएलबी प्रवेश परीक्षा के लिए पंजीकरण शुरू, अंतिम तिथि 3 जुलाई

यूएलईटी 2024 प्रवेश परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों के लिए 9 जुलाई को ULET 2024 एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा।

राजस्थान यूएलईटी 2024 प्रवेश परीक्षा 12 जुलाई को आयोजित की जाएगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
राजस्थान यूएलईटी 2024 प्रवेश परीक्षा 12 जुलाई को आयोजित की जाएगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Abhay Pratap Singh | June 12, 2024 | 10:19 AM IST

नई दिल्ली: राजस्थान विश्वविद्यालय ने राजस्थान विश्वविद्यालय एलएलबी प्रवेश परीक्षा 2024 (यूएलईटी 2024) के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार राजस्थान यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट uniraj.ac.in पर जाकर अंतिम तिथि तक यूएलईटी 2024 आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।

पंजीकरण प्रक्रिया पूरी करने के लिए उम्मीदवारों को ULET 2024 आवेदन शुल्क के रूप में 1,200 रुपये का भुगतान करना होगा। राजस्थान विश्वविद्यालय एलएलबी एंट्रेंस एग्जाम 2024 के लिए आवेदन फॉर्म भरने और शुल्क भुगतान की आखिरी तिथि 3 जुलाई तय की गई है।

ULET 2024 परीक्षा राजस्थान विश्वविद्यालय के यूनिवर्सिटी लॉ कॉलेज और यूनिवर्सिटी लॉ कॉलेज सेंटर-2 में उपलब्ध 3 वर्षीय एलएलबी पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है।

ULET Eligibility Criteria 2024: पात्रता मानदंड

उम्मीदवार नीचे ULET 2024 पात्रता मानदंड देख सकते हैं:

  • अभ्यर्थियों को अपनी योग्यता परीक्षा में न्यूनतम 45% अंक प्राप्त करना आवश्यक है।
  • एससी और एसटी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम योग्यता अंक 40% तय की गई है।
  • राजस्थान से बाहर स्थित विश्वविद्यालयों के आवेदकों को योग्यता परीक्षा में न्यूनतम 60% अंक प्राप्त करने होंगे।

Also readJNU MBA Admission 2024: जेएनयू एमबीए एडमिशन पंजीकरण jnuee.jnu.ac.in पर शुरू, 15 जून लास्ट डेट

ULET 2024 परीक्षा का आयोजन 12 जुलाई को किया जाएगा। यूएलईटी 2024 प्रवेश परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों के लिए 9 जुलाई को ULET 2024 एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा। राजस्थान यूएलईटी प्रवेश परीक्षा समाप्त होने के बाद विश्वविद्यालय की ओर से यूएलईटी आंसर की 2024 जारी की जाएगी।

ULET 2024 उत्तर कुंजी के खिलाफ उम्मीदवारों को 15 से 16 जुलाई तक आपत्ति दर्ज कराने का मौका दिया जाएगा। प्राप्त आपत्तियों की समीक्षा के बाद ULET 2024 रिजल्ट 18 जुलाई को घोषित किया जाएगा। राजस्थान यूएलईटी आवेदन से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए कैंडिडेट ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

ULET Exam Pattern 2024: परीक्षा पैटर्न

यूएलईटी परीक्षा पैटर्न आवेदन करने वाले उम्मीदवार नीचे देख सकते हैं:

  • ULET 2024 परीक्षा पेन और पेपर मोड में ऑफलाइन आयोजित की जाएगी।
  • ULET 2024 परीक्षा 90 मिनट के लिए अंग्रेजी माध्यम में आयोजित की जाएगी।
  • यूएलईटी प्रवेश परीक्षा में कुल 150 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे।
  • उम्मीदवारों को प्रत्येक सही उत्तर के लिए 1 अंक दिया जाएगा।
  • गलत उत्तरों के लिए कोई नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान नहीं है।
  • ULET 2024 पेपर में 5 सेक्शन को शामिल किया गया है-
    • सामान्य अंग्रेजी,
    • सामान्य ज्ञान एवं करंट अफेयर्स,
    • भारतीय संविधान,
    • सामान्य विज्ञान
    • सामाजिक विज्ञान

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications