Trusted Source Image

RUHS Result 2025: आरयूएचएस रिजल्ट ruhsraj.org पर यूजी, पीजी और डिप्लोमा प्रोग्राम के लिए जारी, डाउनलोड करें

Abhay Pratap Singh | January 6, 2026 | 06:36 PM IST | 1 min read

आरयूएचएस परिणाम में उम्मीदवार का नाम, रोल नंबर, पाठ्यक्रम का नाम, वर्ष, परीक्षा का प्रकार और प्राप्त अंक जैसी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदर्शित होगी।

आरयूएचएस ने द्वितीय एमबीबीएस (नई योजना) (पूरक) परीक्षा अक्टूबर-2025 (पुनर्मूल्यांकन) के परिणाम भी उपलब्ध करा दिए हैं। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
आरयूएचएस ने द्वितीय एमबीबीएस (नई योजना) (पूरक) परीक्षा अक्टूबर-2025 (पुनर्मूल्यांकन) के परिणाम भी उपलब्ध करा दिए हैं। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

नई दिल्ली: राजस्थान यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंस (RUHS), जयपुर ने डीफार्मा, बीएससी, एमएससी डीएम, बीडीएस, एमसीएच सहित अन्य परीक्षाओं के परिणाम घोषित कर दिए हैं। परीक्षा में उपस्थित हुए छात्र अपने रोल नंबर, वर्ष और नामांकन संख्या जैसे क्रेडेंशियल की सहायता से आरयूएचएस रिजल्ट 2025 डाउनलोड कर सकते हैं।

स्नातक (UG), स्नातकोत्तर (PG) और डिप्लोमा (Diploma) प्रोग्राम के रिजल्ट यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट ruhsraj.org पर उपलब्ध हैं। आरयूएचएस परिणाम में उम्मीदवार का नाम, रोल नंबर, पाठ्यक्रम का नाम, भाग या वर्ष, परीक्षा का प्रकार और प्राप्त अंक जैसी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदर्शित होगी।

आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, बीएससी (ऑनर्स) नेत्र विज्ञान तकनीक (नई योजना) परीक्षा नवंबर-2025; न्यूरोसर्जरी में एमसीएच (मुख्य) परीक्षा, नवंबर 2025; कार्डियोलॉजी में डीएम (मुख्य) परीक्षा, नवंबर 2025; न्यूरोलॉजी में डीएम (मुख्य) परीक्षा, नवंबर 2025 और द्वितीय एमबीबीएस (नई योजना) (पूरक) परीक्षा अक्टूबर-2025 (पुनर्मूल्यांकन) के परिणाम भी जारी किए गए हैं।

Also readUCEED CEED Admit Card 2026: यूसीड, सीड एडमिट कार्ड जारी; 8 जनवरी तक हाल टिकट त्रुटियों में करें सुधार

छात्रों को आरयूएचएस परिणाम में प्रदर्शित सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक सत्यापित करने की सलाह दी गई है। आरयूएचएस परीक्षा 2025 के परिणाम में किसी भी प्रकार की विसंगति होने पर उम्मीदवारों को वेबसाइट पर उल्लिखित आधिकारिक माध्यमों से विश्वविद्यालय के अधिकारियों से संपर्क करना चाहिए।

विश्वविद्यालय द्वारा मार्कशीट और अन्य शैक्षणिक प्रक्रियाओं से संबंधित आगे के निर्देश अलग से जारी किए जाने की उम्मीद है। छात्रों को पुनर्मूल्यांकन, काउंसलिंग या शैक्षणिक कार्यक्रम से संबंधित अपडेट के लिए नियमित रूप से RUHS की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करने की सलाह दी गई है।

Rajasthan University of Health Sciences Result 2025: डाउनलोड करें

निम्नलिखित चरणों का पालन करके उम्मीदवार आरयूएचएस रिजल्ट 2025 डाउनलोड कर सकते हैं:

  • आधिकारिक वेबसाइट results.ruhsraj.org पर जाएं।
  • कोर्स से संबंधित रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
  • लॉगिन विंडो में क्रेडेंशियल दर्ज करें और सबमिट करें।
  • आरयूएचएस 2025 रिजल्ट जांचें और डाउनलोड करें।
MakeCAREERS360
My Trusted Source
Trusted Source ImageAdd as a preferred source on google

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications