RSSB Patwari Answer Key 2025: राजस्थान पटवारी आंसर की चैलेंज डेट में संशोधन, 18 सितंबर से दर्ज करें आपत्ति

Saurabh Pandey | September 17, 2025 | 06:13 PM IST | 2 mins read

राजस्थान पटवारी उत्तर कुंजी के खिलाफ ऑनलाइन आपत्तियों का लिंक केवल 18 सितंबर से 20 सितंबर 2025 तक ही उपलब्ध रहेगा, उसके बाद लिंक निष्क्रिय हो जाएगा। अन्य किसी माध्यम से अथवा निर्धारित तिथि के बाद भेजी गई आपत्तियां स्वीकार नहीं की जाएगी।

केवल वे अभ्यर्थी जिन्होनें ऑनलाइन आवेदन किया है एवं परीक्षा में शामिल हुए हैं, वे ही निर्धारित समयावधि में ऑनलाइन आपत्ति प्रस्तुत कर सकेंगे। (आधिकारिक वेबसाइट)
केवल वे अभ्यर्थी जिन्होनें ऑनलाइन आवेदन किया है एवं परीक्षा में शामिल हुए हैं, वे ही निर्धारित समयावधि में ऑनलाइन आपत्ति प्रस्तुत कर सकेंगे। (आधिकारिक वेबसाइट)

नई दिल्ली : राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) ने राजस्थान पटवारी भर्ती परीक्षा की उत्तर कुंजी जारी कर दी है। पटवारी भर्ती परीक्षा में शामिल उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in के माध्यम से अपनी उत्तर कुंजी डाउनलोड कर सकते हैं।

यदि किसी परीक्षार्थी को प्रश्न पत्र में शामिल किसी प्रश्न अथवा इसके उत्तर के संबंध में कोई आपत्ति हो तो वह निर्धारित शुल्क के साथ 18 सितंबर से 20 सितंबर 2025 (रात 11:59 बजे) तक अपनी ऑनलाइन आपत्तियां बोर्ड की वेबसाइट पर दर्ज करवा सकते हैं। ऐसे अभ्यर्थी जिन्होनें ऑफलाइन आवेदन किया है और वे परीक्षा में शामिल हुए हैं, उनके लिए पूर्व में निर्धारित समयावधि में कोई परिवर्तन नही किया गया है।

केवल वे अभ्यर्थी जिन्होनें ऑनलाइन आवेदन किया है एवं परीक्षा में शामिल हुए हैं, वे ही निर्धारित समयावधि में ऑनलाइन आपत्ति प्रस्तुत कर सकेंगे। परीक्षार्थियों को परीक्षा में अलग-अलग सेट के प्रश्न पत्र उपलब्ध कराए गए हैं। अपलोड किए गए मास्टर प्रश्न पत्र में उनको उपलब्ध कराए गए प्रश्न पत्र के सभी प्रश्न अलग-अलग क्रमांक पर शामिल हैं।

उनके प्रश्न पत्र में किसी प्रश्न के उत्तर के दिए गए विकल्पों का क्रम भी अपलोड किए गए मास्टर प्रश्न पत्र के प्रश्न के उत्तर के विकल्पों में भिन्न क्रम में हो सकता है। अतः यह भी सूचित किया जाता है कि वे बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड किए गए मास्टर प्रश्न पत्र की प्रश्न संख्या और उत्तर के विकल्पों के क्रम के आधार पर ही अपनी आपत्तियां दर्ज करें।

RSSB Patwari Answer Key: आंसर की डाउनलोड प्रक्रिया

  1. सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट - rssb.rajasthan.gov.in पर जाएं।
  2. होमपेज पर, "कैंडिडेट कॉर्नर" सेक्शन पर क्लिक करें।
  3. अब "Answer Key - Rajasthan Patwari Exam 2025" लिंक चुनें।
  4. स्क्रीन पर उत्तर कुंजी की पीडीएफ खुल जाएगी।
  5. अब आंसर की पीडीएफ फाइल डाउनलोड करें और अपने प्रश्न पत्र सेट के उत्तरों की जांच करें।

Also read JPSC JET 2025 Exam: झारखंड पात्रता परीक्षा के लिए आवेदन आज से शुरू, लास्ट डेट 6 अक्टूबर, जानें एग्जाम पैटर्न

RSSB Patwari Answer Key: आपत्ति शुल्क

बोर्ड द्वारा प्रत्येक आपत्ति का शुल्क 100 रुपये निर्धारित किया गया है। इसके लिए परीक्षार्थी बोर्ड की वेबसाइट पर ऑनलाइन आपत्ति के लिंक पर जाकर अपनी एसएसओ आईडी के माध्यम से शुल्क का भुगतान कर जितने प्रश्नों पर आपत्तियां दर्ज करानी हैं, उसके अनुसार प्रति प्रश्न 100 रुपये की दर से भुगतान करना होगा। बिना शुल्क कोई भी आपत्तियां स्वीकार नहीं की जाएंगी।

ऑनलाइन आपत्तियों का लिंक केवल 18 सितंबर से 20 सितंबर 2025 तक ही उपलब्ध रहेगा, उसके बाद लिंक निष्क्रिय हो जाएगा। अन्य किसी माध्यम से अथवा निर्धारित तिथि के बाद भेजी गई आपत्तियां स्वीकार नहीं की जाएगी। आपत्तियां केवल एक बार ही ली जाएगी। आपत्तियों के लिये पोर्टल पर , मानक, प्रामाणिक पुस्तकों के प्रमाण ही ऑनलाइन अटैच करें।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications