RSSB Group D Recruitment 2025: आरएसएसबी चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती के तहत 53749 पदों के लिए आवेदन आज से शुरू
Abhay Pratap Singh | March 21, 2025 | 04:55 PM IST | 2 mins read
राजस्थान आरएसएसबी चतुर्थ श्रेणी भर्ती 2025 के लिए कैंडिडेट आधिकारिक वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
नई दिल्ली: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSE) की ओर से आज यानी 21 मार्च से आरएसएसबी चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती 2025 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। राजस्थान चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती के तहत कुल 53,749 पद भरे जाएंगे। जिनमें 48,199 पद नॉन टीएसपी के और 5,550 पद टीएसपी के शामिल हैं।
राजस्थान आरएसएसबी चतुर्थ श्रेणी भर्ती 2025 के लिए आरएसएसबी की आधिकारिक वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in पर जाकर कैंडिडेट ऑनलाइन माध्यम में आवेदन फॉर्म भर सकते हैं। आरएसएमएसएसबी राजस्थान चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती 2025 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 19 अप्रैल तय की गई है।
आरएसएसबी चतुर्थ श्रेणी भर्ती के लिए आवेदकों को भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10वीं माध्यमिक परीक्षा उत्तीर्ण/उपस्थित होना चाहिए। राजस्थान चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी परीक्षा 18 से 21 सितंबर 2025 तक कराई जाएगी। बोर्ड की ओर से राजस्थान ग्रुप डी 2025 एडमिट कार्ड उचित समय पर जारी किया जाएगा।
सामान्य/ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 600 रुपए तथा ओबीसी एनसीएल/ एससी/ एसटी कैटेगरी के आवेदकों को 400 रुपए आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। इसके अलावा, उम्मीदवारों को आवेदन में सुधार के लिए 300 रुपए का सुधार शुल्क देना होगा। अधिक संबंधित जानकारी के लिए उम्मीदवार आरएसएसबी की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं।
उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए। आवेदक की आयु की गणना 01.01.2026 से की जाएगी। ऊपरी आयु-सीमा में उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट भी दी जाएगी। आरएसएसबी ग्रुप डी परीक्षा सीबीटी/ टीबीटी/ ओएमआर मोड में करवाई जाएगी।
RSSB Class IV Recruitment 2025: कैसे आवेदन करें?
उम्मीदवार नीचे बताए गए चरणों का पालन करके आरएसएसबी चतुर्थ श्रेणी भर्ती 2025 के लिए आवेदन कर सकते हैं:
- आरएसएसबी की आधिकारिक वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in पर जाएं।
- होमपेज पर, RSSB चतुर्थ श्रेणी भर्ती 2025 आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
- एक नया पेज खुलेगा जहां उम्मीदवारों को अपना विवरण दर्ज करना होगा।
- पंजीकरण शुल्क का भुगतान करें, विवरण सत्यापित करें और आवेदन जमा करें।
- पृष्ठ को सुरक्षित रखें और भविष्य की आवश्यकताओं के लिए प्रिंटआउट निकाल लें।
अगली खबर
]विशेष समाचार
]- दिल्ली का भलस्वा स्लम: आधार कार्ड और गंदगी से गुम हुई शिक्षा
- Nobel Prize in Economics 2025: जोएल मोकिर, फिलिप एगियन और पीटर हॉविट को मिलेगा अर्थशास्त्र का नोबेल पुरस्कार
- भारत में 33 लाख से अधिक छात्र एकल-शिक्षक स्कूलों पर निर्भर, उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक नामांकन
- Nobel Peace Prize 2025: वेनेजुएला की मारिया कोरिना मचाडो को मिलेगा नोबेल शांति पुरस्कार, 10 दिसंबर को समारोह
- Nobel Prize in Chemistry 2025: सुसुमु कितागावा, रिचर्ड रॉबसन, उमर एम याघी को मिलेगा केमिस्ट्री का नोबेल प्राइज
- Nobel Prize in Physics 2025: जॉन क्लार्क, माइकल एच डेवोरेट और जॉन एम मार्टिनिस को मिला भौतिकी का नोबेल प्राइज
- CAT 2025: कैट परीक्षा 30 नवंबर को 3 पाली में; 2 महीने में कैसे करें तैयारी? जानें एग्जाम पैटर्न, चयन प्रक्रिया
- UP News: यूपी में वजीफा से वंचित 5 लाख से अधिक छात्रों को दिवाली से पहले मिलेगी छात्रवृत्ति, सीएम योगी ने कहा
- NIRF Ranking 2025: यूनिवर्सिटी श्रेणी में डीयू 5वें स्थान पर, टॉप 20 में दिल्ली विश्वविद्यालय के 10 कॉलेज
- NIRF MBA Ranking 2025: आईआईएम अहमदाबाद शीर्ष पर बरकरार, आईआईएम लखनऊ की टॉप 5 में वापसी, देखें लिस्ट