एनटीए श्रेष्ठ एनईटीएस एग्जाम सिटी स्लिप 2025 डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन संख्या और जन्म तिथि जैसे लॉगिन विवरण की आवश्यकता होगी।
Abhay Pratap Singh | May 21, 2025 | 01:28 PM IST
नई दिल्ली: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने लक्षित क्षेत्रों में उच्च कक्षाओं के छात्रों के लिए आवासीय शिक्षा योजना राष्ट्रीय प्रवेश परीक्षा 2025 (SHRESHTA NETS 2025) के लिए परीक्षा शहर सूचना पर्ची जारी कर दी है। पंजीकृत उम्मीदवार एनटीए की वेबसाइट exams.nta.ac.in पर श्रेष्ठ एनईटीएस एग्जाम सिटी स्लिप 2025 डाउनलोड कर सकते है।
एनटीए श्रेष्ठ एनईटीएस एग्जाम सिटी स्लिप 2025 डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन संख्या और जन्म तिथि जैसे लॉगिन विवरण की आवश्यकता होगी। सिटी इंटीमेशन स्लिप में कैंडिडेट अपने परीक्षा केंद्र वाले शहर की जांच कर सकते हैं। श्रेष्ठ एनईटीएस 2025 एडमिट कार्ड बाद में exams.nta.ac.in/SHRESHTA पर जारी होगा।
आधिकारिक नोटिस के एनटीए ने कहा कि, “कैंडिडेट कृपया ध्यान दें कि यह SHRESHTA (NETS)-2025 के लिए एडमिट कार्ड नहीं है। यह उम्मीदवारों की सुविधा के लिए परीक्षा केंद्र के शहर के आवंटन के लिए एक अग्रिम सूचना है। श्रेष्ठ (नेट्स)-2025 का प्रवेश पत्र बाद में जारी किया जाएगा।”
एनटीए श्रेष्ठ एनईटीएस 2025 परीक्षा परीक्षा 1 जून (रविवार) को दोपहर 02:00 बजे से शाम 05:00 बजे तक पेन एवं पेपर मोड में आयोजित की जाएगी। श्रेष्ठ नेट्स 2025 आवेदन फॉर्म भरने की तिथि 15 मार्च से 5 मई, 2025 तय की गई थी।
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने कहा कि, “यदि किसी अभ्यर्थी को श्रेष्ठ (नेट्स)-2025 के लिए परीक्षा शहर सूचना पर्ची डाउनलोड में कठिनाई हो रही है, तो वह 011-4075900 पर संपर्क कर सकता है या shreshta@nta.ac.in पर ईमेल कर सकता है।”
SHRESHTA NETS सिटी स्लिप 2025 डाउनलोड करने के चरण नीचे दिए गए हैं: