HPBOSE 12th Result 2025: एचपी बोर्ड कक्षा 12वीं की अंग्रेजी की कॉपियों का करेगा पुनर्मूल्यांकन, जानें वजह

हिमाचल प्रदेश बोर्ड कक्षा 12वीं रिजल्ट 17 मई को घोषित किया गया, जिसके बाद कई छात्रों ने अंग्रेजी में कम अंक आने की शिकायत की।

एचपी बोर्ड कक्षा 12वीं का रिजल्ट 17 मई को घोषित किया गया। (प्रतीकात्मक-विकिमीडिया कॉमन्स)
एचपी बोर्ड कक्षा 12वीं का रिजल्ट 17 मई को घोषित किया गया। (प्रतीकात्मक-विकिमीडिया कॉमन्स)

Press Trust of India | May 21, 2025 | 02:45 PM IST

नई दिल्ली: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड (एचपीबीओएसई) कक्षा 12वीं की अंग्रेजी की उत्तर पुस्तिकाओं का पुनर्मूल्यांकन करेगा। बोर्ड ने बुधवार (21 मई) को कहा कि अंकों के संकलन में "मानवीय त्रुटि" के कारण गलत आंसर की अपलोड हो गई, जिससे कई छात्रों को कम अंक मिले।

बता दें कि एचपी बोर्ड 12वीं की अंग्रेजी की परीक्षा पहले 8 मार्च को आयोजित होने वाली थी, लेकिन 7 मार्च को चंबा के एक स्कूल में कक्षा 12 का पेपर गलती से खुल गया, जिसके कारण परीक्षा रद्द कर दी गई और फिर यह परीक्षा 29 मार्च को हुई।

HPBOSE 12th Result 2025: गलत आंसर की अपलोड की गई

एचपी बोर्ड 12वीं रिजल्ट 17 मई को घोषित किया गया, जिसके बाद कई छात्रों ने अंग्रेजी में कम अंक आने की शिकायत की। यह मामला हिमाचल प्रदेश सरकारी शिक्षक संघ (एचपीजीटीयू) और निजी स्कूल संघों द्वारा उठाया गया।

इसके बाद शिक्षा मंत्री ने बोर्ड को मामले की जांच कर उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए। बोर्ड सचिव ने बताया कि जांच में पाया गया कि 'मानवीय भूल' के कारण रद्द किए गए प्रश्नपत्र की गलत आंसर की अपलोड हो गई थी।

Also readHPBOSE 12th Result 2025 (Out) Live: एचपी बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी @hpbose.org; 83.16% पास, महक ने किया टॉप

HP Board 12th Result 2025: संशोधित एचपी बोर्ड परिणाम जल्द

बोर्ड ने गलती स्वीकार करते हुए कहा कि जिन छात्रों को कम अंक मिले हैं, उनकी उत्तर पुस्तिकाओं की दोबारा जांच की जाएगी और उनके अंक बढ़ाए जाएंगे, घटाए नहीं जाएंगे। एचपी बोर्ड द्वारा संशोधित परिणाम जल्द ही जारी किए जाएंगे।

इससे पहले बोर्ड ने आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर कक्षा 12वीं का रिजल्ट जारी किया। एचपी बोर्ड 12वीं परीक्षा में 83.16% स्टूडेंट्स पास हुए। एचपी बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2025 में ऊना की महक ने 97.2% अंकों के साथ टॉप किया है।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications