Santosh Kumar | January 20, 2026 | 07:03 PM IST | 1 min read
आरएसएसबी ड्राइवर मास्टर क्वेश्चन पेपर (एग्जाम कोड-जेके26) की आंसर की में 18 सवालों को लेकर कुल 78 ऑनलाइन आपत्तियां मिलीं।

नई दिल्ली: राजस्थान स्टाफ सिलेक्शन बोर्ड (आरएसएसबी) ने ड्राइवर भर्ती 2025 के लिए फाइनल आंसर की ऑफिशियली जारी कर दी है। आरएसएसबी वाहन चालक आंसर की पीडीएफ आधिकारिक वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध है, जहां से उम्मीदवार फाइनल आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं। बोर्ड ने आपत्तियों की समीक्षा के बाद कुल 3 सवाल हटा दिए हैं। आरएसएसबी ड्राइवर लिखित परीक्षा का रिजल्ट 17 जनवरी को घोषित किया गया।
प्रोविजनल आंसर की 10 दिसंबर को जारी की गई, और उम्मीदवारों को 11 से 13 दिसंबर तक आपत्तियां सबमिट करने के लिए कहा गया था। इन आपत्तियों की समीक्षा करने के बाद, आरएसएसबी ने फाइनल आंसर की तैयार की है।
मास्टर क्वेश्चन पेपर (एग्जाम कोड-जेके26) की आंसर की में 18 सवालों को लेकर कुल 78 ऑनलाइन आपत्तियां मिलीं। एक्सपर्ट्स द्वारा रिव्यू करने और उनकी राय के आधार पर, फाइनल आंसर की और परीक्षा के नतीजे तैयार किए गए।
आरएसएसबी ने मेरिट के आधार पर ड्राइवर भर्ती के नतीजे और कट-ऑफ मार्क्स जारी किए। इसके अलावा, बोर्ड ने 1,729 उम्मीदवारों को 10 प्रतिशत से अधिक सवालों के ऑप्शन न भरने की वजह से डिसक्वालिफाई कर दिया गया।
स्कोरिंग फाइनल आंसर की के आधार पर की गई है, और क्वालिफाई करने वाले कैंडिडेट्स को ड्राइविंग टेस्ट, दस्तावेज सत्यापन और मेडिकल जांच के लिए बुलाया जाएगा। बोर्ड ने 2,756 पदों के लिए 23 नवंबर को परीक्षा आयोजित की।