Abhay Pratap Singh | January 20, 2026 | 02:35 PM IST | 1 min read
आरएसएसबी डीईओ डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन 2025 का आयोजन ‘निदेशालय, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, स्वास्थ्य भवन, तिलक मार्ग, सी-स्कीम, जयपुर’ के डीएमएचएस हॉल में किया जाएगा।

नई दिल्ली: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) ने 20 जनवरी को डाटा एंट्री ऑपरेटर (DEO) भर्ती 2025 के लिए दस्तावेज सत्यापन (DV) कार्यक्रम जारी कर दिया है। नवीनतम अधिसूचना के अनुसार, चयनित उम्मीदवारों के लिए आरएसएसबी डीईओ डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन 2025 का आयोजन 27 जनवरी, 2026 को सुबह 10:00 बजे से किया जाएगा।
राजस्थान डाटा एंट्री ऑपरेटर भर्ती 2025 के लिए दस्तावेज सत्यापन कार्यक्रम आरएसएसबी की आधिकारिक वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध करा दिया गया है। आरएसएसबी डीईओ डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए कुल 73 उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया गया है।
नोटिस के अनुसार, अभ्यर्थी अपने नाम के सामने अंकित तिथि एवं समय पर ‘निदेशालय, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, स्वास्थ्य भवन, तिलक मार्ग, सी-स्कीम, जयपुर’ के डीएमएचएस हॉल में मूल दस्तावेज एवं डॉक्यूमेंट की स्व-हस्ताक्षरित छाया प्रति, आवेदन पत्र एवं स्क्रूटिनी फॉर्म की प्रति के साथ दस्तावेज सत्यापन के लिए उपस्थित हो।”
बोर्ड ने कहा कि संविदा डाटा एंट्री ऑपरेटर (Contractual DEO ) भर्ती 2025 के क्रम में राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा 73 अभ्यर्थियों की सूची दस्तावेज सत्यापन के लिए उपलब्ध कराई गई है। आरएसएसबी डीईओ डीवी समय सारणी में चयनित कैंडिडेट के रोल नंबर, नाम, जन्म तिथि, रिपोर्टिंग टाइम और आवेदन संख्या जांच सकते हैं।
आरएसएसबी डाटा एंट्री ऑपरेटर भर्ती 2025 से संबंधित अधिक जानकारी और नवीनतम अपडेट के लिए उम्मीदवारों को आरएसएसबी की ऑफिशियल वेबसाइट पर नियमित रूप से विजिट करने की सलाह दी गई है।
निम्नलिखित चरणों का पालन करके कैंडिडेट डाटा एंट्री ऑपरेटर डीवी शेड्यूल 2025 जांच सकते हैं:
उच्च न्यायालय ने निर्देश दिया, “आयोग को कार्रवाई करते हुए राज्य सरकारों को निर्देश देना चाहिए कि वे चिकित्सा शिक्षण सेवा में खाली पड़े पदों को भरने के लिए समयबद्ध अवधि के भीतर भर्ती अभियान शुरू करें।”
Press Trust of India