RSSB Recruitment 2025: आरएसएसबी कंडक्टर भर्ती के लिए अयोग्य उम्मीदवारों की सूची जारी, 6 नवंबर को एग्जाम

Santosh Kumar | October 15, 2025 | 03:04 PM IST | 1 min read

कुल 1,978 उम्मीदवारों ने अपने आवेदन वापस ले लिए। इन आवेदनों को रद्द कर दिया गया है और भर्ती प्रक्रिया से हटा दिया गया है।

बोर्ड की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार जारी सूची में शामिल अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल नहीं हो सकेंगे। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
बोर्ड की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार जारी सूची में शामिल अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल नहीं हो सकेंगे। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

नई दिल्ली: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (आरएसएसबी) ने आज कंडक्टर भर्ती 2025 के लिए अयोग्य घोषित उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध इस सूची में उन उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं जो आवेदन प्रक्रिया के दौरान अधूरे दस्तावेजों, गलत जानकारी या अन्य तकनीकी कारणों से अयोग्य पाए गए हैं। अधिसूचना के अनुसार, ये उम्मीदवार परीक्षा में शामिल नहीं हो पाएंगे।

जारी नोटिस के अनुसार, आरएसएसबी परिचालक भर्ती 2024 के लिए डिबार किए गए अभ्यर्थियों की सूची में मनीषा कटारा (202542833357), मनोज कुमार (202543812445) और देवीलाल पाटीदार (202545350619) का नाम शामिल हैं।

RSSB Recruitment 2025: कुल 1,978 एप्लीकेशन विड्रोल

19 दिसंबर 2024 को जारी विज्ञापन के तहत परिचालकों की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए थे। इससे पहले, जो अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल नहीं होना चाहते थे, उन्हें 5 से 7 अक्टूबर तक बोर्ड ने आवेदन वापस लेने का अवसर दिया।

इस अवधि के दौरान कुल 1,978 उम्मीदवारों ने अपने आवेदन वापस ले लिए। इन आवेदनों को रद्द कर दिया गया है और भर्ती प्रक्रिया से हटा दिया गया है। आरएसएसबी कंडक्टर भर्ती परीक्षा 6 नवंबर को आयोजित की जाएगी।

Also readRSSB Exam Date 2025: आरएसएसबी वीडीओ, कंडक्टर भर्ती परीक्षा का शेड्यूल, गाइडलाइंस जारी, जानें डेट, टाइमिंग

RSSB Recruitment 2025: आरएसएसबी कंडक्टर एग्जाम टाइम

परीक्षा सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक चलेगी। नकल करने की कोशिश या धोखाधड़ी पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी, जिसमें ₹10 लाख से ₹10 करोड़ तक का जुर्माना और 10 साल से लेकर आजीवन कारावास तक की सजा शामिल है।

आवेदक के पहचान पत्र में लगी फोटो 3 वर्ष या उससे अधिक पुरानी है तो अभ्यर्थी उसे अपडेट करना होगा ताकि परीक्षा के समय परीक्षा प्रवेश पत्र में लगी फोटो का मिलान आपके मूल पहचान पत्र में लगी फोटो से किया जा सके।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications