NCR Apprentice Recruitment 2025: नॉर्थ सेंट्रल रेलवे में अप्रेंटिस पदों पर भर्ती, पात्रता मानदंड, आवेदन शुल्क

Saurabh Pandey | September 22, 2025 | 04:05 PM IST | 1 min read

नॉर्थ सेंट्रल रेलवे में अप्रेंटिस पदों पर चयनित आवेदकों को एक वर्ष की अवधि के लिए अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग पूरी करना होगा। ट्रेनिंग के दौरान संबंधित राज्य सरकारों द्वारा शासित मौजूदा नियमों के अनुसार निर्धारित दर पर स्टाइपेंड दिया जाएगा।

इस भर्ती अभियान के तहत संगठन में 1763 पदों पर भर्ती की जाएगी। (आधिकारिक वेबसाइट)
इस भर्ती अभियान के तहत संगठन में 1763 पदों पर भर्ती की जाएगी। (आधिकारिक वेबसाइट)

नई दिल्ली : उत्तर मध्य रेलवे ने अप्रेंटिस पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार आरआरसी एनसीआर की आधिकारिक वेबसाइट rrcpryj.org के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन पत्र जमा करने की आखिरी तारीख 17 अक्टूबर, 2025 है।

आरआरसी एनसीआर अप्रेंटिस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु सीमा 16 सितंबर, 2025 तक 15 वर्ष से 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयुसीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी।

RRC NCR Apprentice Recruitment 2025: पात्रता मानदंड

उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से न्यूनतम 50% अंकों के साथ 10वीं कक्षा की परीक्षा या इसके समकक्ष (10+2 परीक्षा प्रणाली के अंतर्गत) उत्तीर्ण होना चाहिए और भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एनसीवीटी/एससीवीटी द्वारा जारी संबंधित ट्रेड में आईटीआई उत्तीर्ण होना चाहिए।

RRC NCR Apprentice Recruitment 2025: आवेदन शुल्क

आरआरसी एनसीआर अप्रेंटिस भर्ती के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये है। अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/दिव्यांग/ट्रांसजेंडर/महिला आवेदकों को कोई शुल्क नहीं देना है। आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया जा सकता है।

North central railway apprentice recruitment 2025: चयन प्रक्रिया

उम्मीदवारों का चयन मेरिट सूची के आधार पर होगा, जो मैट्रिकुलेशन [न्यूनतम 50% (कुल) अंकों के साथ] और आईटीआई परीक्षा दोनों में आवेदकों द्वारा प्राप्त अंकों के प्रतिशत का औसत लेकर तैयार की जाएगी, जिसमें दोनों को समान वेटेज दिया जाएगा। अंतिम मेरिट सूची उम्मीदवार द्वारा प्राप्त अंकों के प्रतिशत के अवरोही क्रम में स्लॉट की संख्या के बराबर यूनिटवार, ट्रेडवार और समुदायवार तैयार की जाएगी।

Also read Bihar STET 2025 Registration: बिहार एसटीईटी रजिस्ट्रेशन के लिए सात दिन शेष; जानें शुल्क, पात्रता, परीक्षा तिथि

नॉर्थ सेंट्रल रेलवे में अप्रेंटिस पदों पर चयनित आवेदकों को एक वर्ष की अवधि के लिए अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग पूरी करना होगा। ट्रेनिंग के दौरान संबंधित राज्य सरकारों द्वारा शासित मौजूदा नियमों के अनुसार निर्धारित दर पर स्टाइपेंड दिया जाएगा।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications