RRB Technician Recruitment 2025: आरआरबी टेक्नीशियन के 6,238 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि नजदीक

Abhay Pratap Singh | August 5, 2025 | 05:45 PM IST | 1 min read

आरआरबी टेक्नीशियन एप्लीकेशन फॉर्म भरने वाले उम्मीदवारों को 9 अगस्त, 2025 तक शुल्क भुगतान का समय दिया गया है।

पात्र स्क्राइब उम्मीदवारों के लिए स्क्राइब विवरण दर्ज करने की तिथि 20 से 24 अगस्त, 2025 तक निर्धारित है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
पात्र स्क्राइब उम्मीदवारों के लिए स्क्राइब विवरण दर्ज करने की तिथि 20 से 24 अगस्त, 2025 तक निर्धारित है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

नई दिल्ली: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) की ओर से जल्द ही तकनीशियन ग्रेड 1 (सिग्नल) और तकनीशियन ग्रेड 3 के पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन विंडो बंद कर दी जाएगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार धिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर अंतिम तिथि 7 अगस्त, 2025 तक आवेदन कर सकते हैं।

आरआरबी टेक्नीशियन भर्ती फॉर्म भरने वाले उम्मीदवारों को 9 अगस्त, 2025 तक शुल्क भुगतान का समय दिया गया है। आरआरबी तकनीशियन आवेदन सुधार विंडो 10 से 19 अगस्त, 2025 तक खुली रहेगी। पात्र स्क्राइब उम्मीदवारों के लिए स्क्राइब विवरण दर्ज करने की तिथि 20 से 24 अगस्त, 2025 तक निर्धारित है।

उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान/विश्वविद्यालय से सीईएन में निर्धारित शैक्षिक/तकनीकी योग्यताएं होनी चाहिए। निर्धारित शैक्षिक/तकनीकी योग्यता की अंतिम परीक्षा के परिणाम की प्रतीक्षा कर रहे उम्मीदवार आवेदन के लिए पात्र नहीं हैं। अप्रेंटिस/आईटीआई के बदले इंजीनियरिंग में डिप्लोमा/डिग्री स्वीकार नहीं की जाएगी।

Also readRRB JE DV Schedule: आरआरबी जेई डीवी शेड्यूल rrbald.gov.in पर जारी, रिपोर्टिंग टाइम जानें

तकनीशियन ग्रेड-1 सिग्नल पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 18 से 33 वर्ष के बीच होनी चाहिए, जबकि तकनीशियन ग्रेड-3 के लिए आवेदकों की आयु 18 से 30 वर्ष के बीच हो। आयु की गणना 1 जुलाई, 2025 से की जाएगी। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को ऊपरी आयु-सीमा में नियमानुसार छूट मिलेगी।

एससी, एसटी, भूतपूर्व सैनिक, दिव्यांगजन, महिला, ट्रांसजेंडर, अल्पसंख्यक या ईबीसी से संबंधित आवेदकों को 250 रुपए का शुल्क देना होगा, जबकि अन्य सभी श्रेणियों के लिए फीस 500 रुपए है। सीबीटी परीक्षा में उपस्थित होने वाले रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवारों को 250 रुपए तथा अन्य कैटेगरी कैंडिडेट को 400 रुपए वापस कर दिया जाएगा।

इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 6,238 पदों को भरना है, जिनमें से 183 तकनीशियन ग्रेड-1सिग्नल के लिए और 6,055 तकनीशियन ग्रेड 3 के लिए हैं। अधिक जानकारी और नवीनतम अपडेट के लिए उम्मीदवारों को आरआरबी की वेबसाइट पर विजिट करने की सलाह दी गई है।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications